ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

रेत माफिया पर प्रशासन का डंडा, लीज सीमा के बाहर खनन करती पोकलेन मशीन जब्त

by admin@bebak24.com on | 2025-12-20 19:23:59

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3096


रेत माफिया पर प्रशासन का डंडा, लीज सीमा के बाहर खनन करती पोकलेन मशीन जब्त


चितरंगी (सिंगरौली)। जिले में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत ठेका कंपनी 'ग्लोबल सहाकार' की एक पोकलेन (पीसी) मशीन को जब्त कर लिया है। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से जिले के रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जब्त मशीन को सुरक्षा की दृष्टि से चितरंगी थाने में खड़ा कराया गया है।

सीमा लांघकर हो रहा था अवैध खनन

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन को लंबे समय से रेही रेत खदान में निर्धारित लीज क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम चितरंगी सौरभ मिश्रा अपनी टीम के साथ शुक्रवार को खदान स्थल पर पहुंचे। भौतिक सत्यापन के दौरान शिकायत सही पाई गई, जहाँ पोकलेन मशीन स्वीकृत सीमा से बाहर रेत निकालती हुई पकड़ी गई।

साक्ष्यों के साथ कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान कंपनी 'ग्लोबल सहाकार' के नुमाइंदों ने बचाव करते हुए आरोप लगाया कि राजस्व विभाग ने सड़क पर खड़ी मशीन को जब्त किया है। हालांकि, एसडीएम सौरभ मिश्रा ने कंपनी के दावों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनके पास मशीन द्वारा लीज क्षेत्र से बाहर खनन किए जाने के पुख्ता फोटोग्राफ और साक्ष्य मौजूद हैं।

​"रेही खदान से लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं। सत्यापन में अनियमितता पाए जाने पर एक पीसी मशीन जब्त की गई है। नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।"

सौरभ मिश्रा, एसडीएम चितरंगी


मचा हड़कंप, रसूखदारों में खौफ

प्रशासन की इस औचक कार्रवाई के बाद जिले की अन्य खदानों पर भी सन्नाटा पसर गया है। गौरतलब है कि सिंगरौली जिले में स्वीकृत खदानों की आड़ में बड़े पैमाने पर लीज सीमा के बाहर उत्खनन की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अक्सर कार्यवाही से पहले ही जानकारी लीक होने के कारण माफिया सतर्क हो जाते हैं। इस बार प्रशासन की सक्रियता ने अवैध कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment