ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

गिफ्ट कार्नर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जला

by admin@bebak24.com on | 2025-12-08 19:16:22

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3022


गिफ्ट कार्नर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जला


शादियाबाद गाजीपुर। थाना क्षेत्र के कटघरा चट्टी पर रविवार की देर रात शू हाउस एंड गिफ्ट कॉर्नर में भीषण आग लग गई। इस आग में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कटघरा बाजार में रामनिवास चौरसिया की शू हाउस एंड गिफ्ट कॉर्नर की दुकान है। रोज की तरह वह  रविवार की रात दुकान बंद करके घर चले गए। सोमवार की भोर में जब आस-पास के लोगों ने उनकी दुकान से धुआं निकलते देखा। लोगों ने दुकानदार को फोन पर आग लगने की जानकारी दी। आग लगने की सूचना मिलते ही पीड़ित रामनिवास चौरसिया भागकर  दुकान पर पहुंचा। लोगों ने आग की सूचना फायर कर्मी को दिया। फायर व्रिगेड पहुंचा और लोगों की मदद से आग बुझाया। रामनिवास ने शटर उठायातो अंदर का सारा सामानजूते-चप्पल और गिफ्ट आइटम पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।उसने बताया कि  प्रथम दृष्टया यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हैजिसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment