ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

सोनभद्र पुलिस का खुलासा: ₹1.69 लाख के गबन में डाककर्मी गिरफ्तार, झूठी लूट की कहानी का 'ड्रामा' खत्म!

by admin@bebak24.com on | 2025-11-21 07:47:11

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3130


सोनभद्र पुलिस का खुलासा: ₹1.69 लाख के गबन में डाककर्मी गिरफ्तार, झूठी लूट की कहानी का 'ड्रामा' खत्म!



रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र)। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए डाकघर की सरकारी रकम का गबन कर 'लूट' की मनगढ़ंत कहानी रचने वाले एक डाककर्मी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अभिषेक वर्मा के कड़े निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई सामने आई है।


 क्या था मामला?


दरअसल, चितोरा (नूह, हरियाणा) निवासी वाजिद पुत्र मोहम्मद अली, जो कि डाककर्मी है, ने थाना रॉबर्ट्सगंज में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने दावा किया कि सुअरसोत खुर्द डाकघर से लौटते समय मरकरी पुल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उससे ₹1,80,000 नकद और तीन रजिस्टर वाला बैग छीन लिया। उसने विरोध करने पर धक्का देने और चोट लगने की बात भी कही।

 

ऐसे खुला झूठ


यह कहानी तब झूठी साबित हुई जब 19 नवंबर को निरीक्षक डाकघर रॉबर्ट्सगंज उपमंडल अंजनी कुमार राय ने पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डाककर्मी वाजिद ने असल में कुल ₹1,69,387 की सरकारी धनराशि का गबन किया और खुद को बचाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी।

पुलिस ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लिया और मु0अ0सं0 1158/2025 के तहत धारा 316(5) भारतीय न्याय संहिता में केस दर्ज कर विवेचना (जांच) शुरू कर दी।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई


जांच में यह स्पष्ट हो गया कि वाजिद ने पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से धनराशि का गबन किया और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना दी। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अभियुक्त वाजिद को 20 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया है।


 गिरफ्तार अभियुक्त


 * नाम: वाजिद पुत्र मोहम्मद अली

 * निवासी: चितोरा, पोस्ट मंडी खेरा, जिला नूह (हरियाणा)


 गिरफ्तारी टीम


 * उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, चौकी प्रभारी चुर्क

 * कांस्टेबल रामसिंह यादव, चौकी चुर्क

> सोनभद्र पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि सरकारी धन के गबन और पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment