ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

अनपरा पुलिस का बड़ा प्रहार, 20 लाख के चोरी के माल के साथ 3 शातिर दबोचे!

by on | 2026-01-19 21:52:27

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3000


अनपरा पुलिस का बड़ा प्रहार, 20 लाख के चोरी के माल के साथ 3 शातिर दबोचे!


​अनपरा (सोनभद्र)। अपराध और अपराधियों के खिलाफ 'खबर दो बेबाक 24' की मुहिम रंग ला रही है। अनपरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय चोरों के नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तीन ऐसे शातिर अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया है, जो औद्योगिक मशीनरी के कीमती सामानों पर हाथ साफ कर विकास की रफ्तार में सेंध लगा रहे थे।
​लाखों का माल, शातिर दिमाग और पुलिस का जाल
​पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने जो बरामदगी की है, उसने सभी को चौंका दिया है। इनके कब्जे से हाइड्रोलिक ऑयल, इंजन ऑयल, हाई-क्वालिटी फिल्टर, पंप और मशीनरी के बेहद महंगे पार्ट्स बरामद हुए हैं। बाजार में इस बरामद माल की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।
​बड़ी खबर: पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी इस भारी-भरकम माल को ठिकाने लगाने और उसे बाजार में खपाकर चांदी काटने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले कि वे अपने मंसूबों में कामयाब होते, अनपरा पुलिस के 'बिछाए जाल' में फंस गए।
​इनकी रही मुख्य भूमिका
​इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने में रेनुसागर चौकी प्रभारी संतोष सिंह और उनकी टीम ने मुस्तैदी दिखाई। सटीक मुखबिरी और त्वरित कार्रवाई के दम पर पुलिस ने इन चोरों को रंगे हाथ धर दबोचा। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
​कार्रवाई का विवरण:
​बरामदगी: विभिन्न कंपनियों के कीमती पंप, प्लेट्स, किट और भारी मात्रा में ऑयल।
​अनुमानित कीमत: ₹20,00,000 (बीस लाख रुपये)।
​पुलिसिया एक्शन: तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment