ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
खेल खेल

IND vs NZ: विराट का 54वां ऐतिहासिक शतक, हर्षित राणा का पहला वनडे अर्धशतक; हारकर भी दिल जीत ले गया भारत

by admin@bebak24.com on | 2026-01-18 22:04:52

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3056


IND vs NZ: विराट का 54वां ऐतिहासिक शतक, हर्षित राणा का पहला वनडे अर्धशतक; हारकर भी दिल जीत ले गया भारत

इंदौर | भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में आज क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच का चरम देखने को मिला। इंदौर के होलकर स्टेडियम में रनों की बारिश हुई जहां विराट कोहली के बल्ले से करियर का 54वां वनडे शतक निकला, वहीं युवा खिलाड़ी हर्षित राणा ने अपने पहले वनडे अर्धशतक से सभी को प्रभावित किया। हालांकि, इन शानदार पारियों के बावजूद भारतीय टीम लक्ष्य से 41 रन दूर रह गई और न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।


विराट कोहली: 'चेस मास्टर' का एक और मास्टरक्लास

338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और ऊपरी क्रम के बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। ऐसे संकट के समय में विराट कोहली ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और 108 गेंदों पर 124 रनों की लाजवाब पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। यह कोहली के वनडे करियर का 54वां शतक है, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को और पीछे छोड़ दिया है।


हर्षित राणा: गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में दिखाया दम

मैच का सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा रहे। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हर्षित ने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे अर्धशतक जड़ा। हर्षित ने मात्र 43 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 4 शानदार चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने एक समय भारत की जीत की उम्मीदें जगा दी थीं।


मैच का लेखा-जोखा: न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरेल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 337 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। भारत की ओर से हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रनों पर सिमट गई।


इंदौर में बना नया रिकॉर्ड

विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा (7) शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं हर्षित राणा निचले क्रम में अर्धशतक लगाने वाले भारत के उभरते हुए ऑलराउंडर के रूप में सामने आए हैं।


मुख्य बिंदु:

- विराट कोहली: 124 रन (54वां वनडे शतक)

- हर्षित राणा: 52 रन (पहला वनडे अर्धशतक) और 3 विकेट

- परिणाम: न्यूजीलैंड 41 रनों से जीता और सीरीज 2-1 से अपने नाम की



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment