ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

झरियवां धाम में मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ आकाश, 'भिखारी बाबा' ने MLC विनीत सिंह के सामने रखी विकास की हुंकार

by on | 2026-01-17 23:23:23

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3037


झरियवां धाम में मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ आकाश, 'भिखारी बाबा' ने MLC विनीत सिंह के सामने रखी विकास की हुंकार

सोनभद्र (विजयगढ़): कहते हैं जहाँ आस्था का सैलाब उमड़ता है, वहाँ व्यवस्थाओं को भी नतमस्तक होना पड़ता है। विजयगढ़ के नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र में स्थित झरियवां धाम महादेव मंदिर इन दिनों भक्ति के चरम पर है। 14 जनवरी से शुरू हुआ नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ अपने चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है, जहाँ शनिवार को मिर्जापुर-सोनभद्र के MLC विनीत सिंह ने हाजिरी लगाई।

भिखारी बाबा की दो टूक: 'धाम का सुंदरीकरण है समय की मांग'

​यज्ञ स्थल पर पहुँचते ही MLC विनीत सिंह का स्वागत भिक्षुक भिखारी बाबा (जंगली दास महाराज) ने किया। लेकिन यह स्वागत सिर्फ औपचारिकता नहीं था; बाबा ने स्पष्ट शब्दों में महादेव मंदिर के सुंदरीकरण की मांग MLC के सामने रख दी। बाबा का तर्क सीधा है—अगर आस्था बड़ी है, तो धाम का स्वरूप भी भव्य होना चाहिए। जवाब में MLC विनीत सिंह ने भी आश्वासन दिया कि विकास कार्य जल्द शुरू कराए जाएंगे।

यज्ञ की विशेषता: 251 जड़ी-बूटियों की आहुति

​इस महायज्ञ की सबसे खास बात इसकी शुद्धता है। वातावरण को प्रदूषण मुक्त और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरने के लिए 251 दुर्लभ जड़ी-बूटियों से तैयार हवन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। आचार्य राधेकृष्ण तिवारी और उनकी टीम के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

दिन में रामकथा, रात में रासलीला और अनवरत भंडारा

  • आध्यात्मिक अमृत: वृंदावन से आई मंडली रात्रि में रासलीला के जरिए भगवान कृष्ण की लीलाओं का मंचन कर रही है।
  • भंडारा: 'कोई भूखा न रहे' के संकल्प के साथ विशाल भंडारा चल रहा है, जहाँ हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
  • पूर्णाहुति: इस भव्य आयोजन का समापन 22 जनवरी को होगा।

प्रमुख हस्तियों का जमावड़ा

​विजयगढ़ नरेश राजा चंद्र विक्रम पदम् शरण शाह की मुख्य आतिथ्य में चल रहे इस कार्यक्रम में राजनीति और समाजसेवा के दिग्गजों का मेला लगा है।

  • विशिष्ट अतिथि: राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड़, MLC विनीत सिंह।
  • संरक्षक व सहयोगी: विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य, उमाशंकर सिंह, सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, और वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र बहादुर सिंह सहित कई स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment