ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

शराब दुकान में सेंधमारी करने वाले दो सगे 'रिश्तेदार' गिरफ्तार, पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा!

by on | 2026-01-15 18:59:19

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3110


शराब दुकान में सेंधमारी करने वाले दो सगे 'रिश्तेदार' गिरफ्तार, पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा!

मिर्जापुर। कानून के हाथ लंबे होते हैं, यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है। मिर्जापुर की जिगना पुलिस और SOG टीम ने मिलकर शराब दुकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात का महज़ 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा है, जो रिश्ते में एक-दूसरे के संबंधी बताए जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

​बीती 11 जनवरी को जिगना थाना क्षेत्र के बरैय्यापुर रसौली स्थित एक देशी शराब की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया था। वादी दशरथ बिन्द की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने टीम को जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे।

घेराबंदी और गिरफ्तारी

​मुखबिर की सटीक सूचना और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने बुधवार (14 जनवरी) को ग्राम बजटा स्थित सरकारी स्कूल के पास जाल बिछाया। पुलिस ने घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:

  1. देवराज उर्फ टिगरू बिन्द (निवासी पीयरी भीट, विन्ध्याचल)
  2. अजय बिन्द (निवासी चकिया बजटा, जिगना)

बरामदगी का विवरण

​गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं:

  • 11 पेटी चोरी की देशी शराब।
  • 10,000 रुपये नगद कैश।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

​पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 10-11 जनवरी की रात दुकान से कुल 22 पेटी शराब और 25 हजार रुपये उड़ाए थे। उन्होंने चोरी का माल एक बगीचे में छिपा रखा था और उसे बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 305(ए), 317(2) BNS और आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।

सराहनीय कार्य करने वाली टीम

​इस सफलता में जिगना थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और SOG/सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह की टीम की मुख्य भूमिका रही।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment