ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

पातालगंगा मंडी कांड: कानून के शिकंजे में 'कातिल' रफ्तार, फरार डीसीएम चालक गिरफ्तार!

by on | 2026-01-14 21:20:51

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3059


पातालगंगा मंडी कांड: कानून के शिकंजे में 'कातिल' रफ्तार, फरार डीसीएम चालक गिरफ्तार!

गाजीपुर (भांवरकोल): कानून के हाथ लंबे होते हैं और गुनाहगार चाहे जितना शातिर हो, सलाखों के पीछे पहुंच ही जाता है। पातालगंगा सब्जी मंडी में आढ़ती धनंजय चौरसिया को कुचलकर मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी डीसीएम चालक को भांवरकोल पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि वारदात में इस्तेमाल 'मौत की मशीन' (टाटा 712 मिनी ट्रक) को भी बरामद कर लिया है।


खबर का बेबाक विश्लेषण: क्या था पूरा मामला?

​बीते दिनों पातालगंगा सब्जी मंडी में उस वक्त कोहराम मच गया था, जब बकाया पैसों की मांग कर रहे आढ़ती धनंजय चौरसिया पर चालक ने बेरहमी से डीसीएम चढ़ा दी थी।

  • विवाद की वजह: मिर्च लदी डीसीएम का बकाया भुगतान।
  • खौफनाक मंजर: भुगतान की मांग को लेकर धनंजय वाहन के आगे लेटे थे, लेकिन चालक ने इंसानियत को ताक पर रखकर गाड़ी आगे बढ़ा दी।
  • नतीजा: 42 वर्षीय धनंजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत और इलाके में भारी जनाक्रोश।

पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक'

​घटना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर टीमें सक्रिय थीं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने जाल बिछाया और आशु सिंह (निवासी फेफना, बलिया) को रसूलपुर नेशनल हाईवे-31 के पास से धर दबोचा।

बरामदगी का विवरण:

  • अभियुक्त: आशु सिंह (उम्र 31 वर्ष)।
  • वाहन: टाटा 712 मिनी ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या: WB73N0634)।
  • कार्रवाई: थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 11/2026 धारा 105 BNS के तहत एक्शन।
  • बेबाक टिप्पणी: सड़क पर दौड़ती रफ्तार जब सनक में बदल जाए, तो ऐसे ही हंसते-खेलते परिवार उजड़ जाते हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने आक्रोशित ग्रामीणों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है।


    दागदार है आरोपी का इतिहास

    ​पुलिसिया जांच में यह भी साफ हुआ है कि गिरफ्तार आशु सिंह कोई सीधा-साधा ड्राइवर नहीं है। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। वह पहले से ही थाना भांवरकोल में दर्ज एक अन्य मुकदमे (मु0सं0 11/25) में वांछित था। फिलहाल, पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

    टीम की सफलता: इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के साथ हेड कांस्टेबल सुभाष यादव और कांस्टेबल गौरव राय की अहम भूमिका रही।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment