ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

'लेडी गेटअप' में ट्रकों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एनकाउंटर में इनामी बदमाश ढेर

by on | 2026-01-14 18:59:07

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3057


'लेडी गेटअप' में ट्रकों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एनकाउंटर में इनामी बदमाश ढेर


सोनभद्र (ब्यूरो)। जनपद की कोन थाना पुलिस ने बुधवार तड़के हाईवे पर महिलाओं का भेष बनाकर लूटपाट करने वाले एक शातिर गिरोह के साथ मुठभेड़ की। इस 'हाफ एनकाउंटर' में ₹10,000 का इनामी बदमाश कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंधेरे का लाभ उठाकर उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।
कनहर नदी पुल के पास हुई मुठभेड़
​पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोन पुलिस मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कनहर नदी पुल के समीप कुछ बदमाश महिला का भेष धारण कर राहगीरों और ट्रक चालकों को लूटने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने जब घेराबंदी की, तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख जंगल की ओर भागते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
​आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी कृष्णा (निवासी नौडिहा) के बाएं पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। हालांकि, उसका साथी सोनू (निवासी रॉबर्ट्सगंज) झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला।
बदनामी के डर का फायदा उठाता था गिरोह
​पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर साड़ी पहनकर और महिला का रूप धरकर रात के सन्नाटे में वाहनों को रुकवाता था। जैसे ही चालक मदद के लिए रुकता, गिरोह के अन्य सदस्य उसे हथियार के बल पर बंधक बना लेते और सुनसान जगह ले जाकर लूट लेते थे।
​"अभियुक्त ने स्वीकार किया कि कई ट्रक चालक बदनामी और लोक-लाज के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराते थे, जिससे इस गिरोह के हौसले बुलंद थे।"
बरामदगी और विधिक कार्रवाई
​पुलिस ने घायल बदमाश के पास से निम्नलिखित सामग्री बरामद की है:
​हथियार: एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस।
​नकदी व मोबाइल: ₹450 नगद और दो मोबाइल फोन।
​कोन थाना प्रभारी ने बताया कि घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फरार आरोपी सोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र के ट्रक चालकों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment