ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: 50 हजार का इनामी अपराधी रफीक प्रयागराज से गिरफ्तार

by on | 2026-01-13 22:01:43

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3095


एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: 50 हजार का इनामी अपराधी रफीक प्रयागराज से गिरफ्तार

घूरपुर लूटकांड में था वांछित, कई जिलों में दर्ज हैं संगीन मुकदमे

राज्य:   स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना घूरपुर में दर्ज लूट के मामले में वांछित ₹50,000 के इनामी अपराधी रफीक को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज, निवासी चिरचिटा, थाना सलेमपुर, जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी पुराना परेड ग्राउंड मंच के पास, ग्राम चौखटा, थाना घूरपुर से सुबह 10:55 बजे की गई।

कैसे हुई गिरफ्तारी

एसटीएफ को फरार और इनामी अपराधियों के सक्रिय होने की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश के निकट पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड यूनिट आगरा की टीम को अभिसूचना संकलन के निर्देश दिए गए।

पुख्ता सूचना मिलने पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रफीक को मौके से दबोच लिया।

पूछताछ में सामने आए बड़े खुलासे

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वर्ष 2020 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना घूरपुर क्षेत्र के ग्राम जसरा में एक व्यक्ति के घर मारपीट और लूटपाट की थी।

यह गिरोह

* ग्रामीण इलाकों को निशाना बनाता था

* स्थान बदल-बदल कर वारदात करता था

* दिन में रेकी और लूट/चोरी/गृहभेदन को अंजाम देता था

अभियुक्त ने प्रयागराज, कौशाम्बी, अलीगढ़ और एटा में भी कई घटनाएं करना स्वीकार किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हाल के दिनों में अलीगढ़ के पिलखना क्षेत्र में अपनी ससुराल में छिपकर रह रहा था।

अग्रिम विधिक कार्रवाई

रफीक को थाना घूरपुर, कमिश्नरेट प्रयागराज में दर्ज मु०अ०सं० 101/2020, धारा 397 भादवि में दाखिल किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

इस गिरफ्तारी को इनामी और घुमंतू अपराधियों के खिलाफ एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।





Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment