ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

बुलडोजर की दहाड़ के साथ दालमंडी के कायाकल्प का आगाज़, चौड़ी होगी विकास की राह

by on | 2026-01-12 14:44:09

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3062


बुलडोजर की दहाड़ के साथ दालमंडी के कायाकल्प का आगाज़, चौड़ी होगी विकास की राह

वाराणसी। काशी के हृदय स्थल और ऐतिहासिक व्यापारिक केंद्र दालमंडी में सोमवार को विकास का पहिया बड़ी मजबूती के साथ घूमा। यातायात की समस्या से दशकों से जूझ रहे इस क्षेत्र को नई पहचान देने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया। सुबह से ही शुरू हुई 'बुलडोजर एक्शन' की कार्रवाई से यह साफ हो गया कि अब दालमंडी की गलियाँ सुगम यातायात और आधुनिक स्वरूप की ओर अग्रसर हैं।

भारी सुरक्षा घेरे में हटाए गए अवरोध

​किसी भी संभावित विरोध या अव्यवस्था को रोकने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पूरी गली को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया और 200 से अधिक पुलिसकर्मियों व पीएसी के जवानों की तैनाती की गई। अधिकारियों की सीधी निगरानी में सोमवार सुबह से ही भवनों का मलबा हटाने और ध्वस्तीकरण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया।

मुआवजे के बाद शुरू हुई कार्रवाई

​प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ की जा रही है।

  • प्रथम चरण: पहले उन परिसरों को ढहाया जा रहा है, जिनके स्वामियों को मुआवजा मिल चुका है।
  • कुल लक्ष्य: नगर निगम ने क्षेत्र के कुल 187 भवनों को चिह्नित किया है।
  • बजट: इस पूरी परियोजना के लिए लगभग 191 करोड़ रुपये का मुआवजा निर्धारित किया गया है।
  • वर्तमान स्थिति: अब तक 08 भवनों को पूरी तरह ध्वस्त किया जा चुका है, जबकि अन्य चिन्हित मकानों और दुकानों पर कार्य जारी है।

नई सड़क से चमकेगा व्यापार

​ध्वस्तीकरण के बाद कपड़ा मार्केट की ओर नई और चौड़ी सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। इससे न केवल स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों को माल की लोडिंग-अनलोडिंग में आसानी होगी, बल्कि काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी यह मार्ग सुगम हो जाएगा। कई भवन स्वामियों ने शहर के विकास के लिए स्वेच्छा से लिखित सहमति और मुआवजा स्वीकार कर प्रशासन का सहयोग किया है।

अधिकारियों का पक्ष

"यह परियोजना वाराणसी के समग्र विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। जिन लोगों ने मुआवजा प्राप्त कर लिया है, वहां शांतिपूर्ण तरीके से ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। जल्द ही यहां नई सड़क का निर्माण शुरू होगा, जिससे दालमंडी का ऐतिहासिक स्वरूप और अधिक सुव्यवस्थित नजर आएगा।"

प्रशासनिक टीम, वाराणसी



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment