ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

मतदाता कार्यकर्ताओं के सम्मान में जुटे दिग्गज, पूर्व मंत्री नारद राय ने भरी हुंकार

by on | 2026-01-12 10:30:14

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3120


मतदाता कार्यकर्ताओं के सम्मान में जुटे दिग्गज, पूर्व मंत्री नारद राय ने भरी हुंकार


बलिया : निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान में सोमवार को शहर के जयपुरिया स्कूल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री नारद राय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवींद्र कुशवाहा मौजूद रहे।

स्वाभिमान से समझौता नहीं, जो किया ताल ठोक कर किया: नारद राय

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नारद राय अपने चिर-परिचित तेवर में नजर आए। उन्होंने कहा कि राजनीति में मेरा स्वरूप हमेशा स्पष्ट रहा है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "मैं एक दल का कार्यकर्ता हूं। मेरा दरवाजा और मेरा मोबाइल अपने लोगों के लिए कभी बंद नहीं हुआ। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में न तो कभी स्वाभिमान से समझौता किया और न ही कभी गद्दारी की। जो किया, ताल ठोक कर और खुलेआम किया। मैं बहुरूपिया नहीं हूं।" उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि पार्टी का जो भी निर्णय होगा, उसका अक्षरशः पालन किया जाएगा।

छात्र राजनीति से मिली पहचान, अब भाजपा में बढ़ रहा कद

बता दें कि छात्र राजनीति की उपज नारद राय को बलिया की राजनीति का 'अखाड़ेबाज' खिलाड़ी माना जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे नारद राय सपा सरकार में मंत्री भी रहे, लेकिन यादव कुनबे की कलह के बाद समीकरण बदले और अब वह भाजपा का हिस्सा हैं। चर्चा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में नारद राय की सक्रियता और पकड़ लगातार बढ़ रही है, जिससे जिले के राजनीतिक गलियारों में नई सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

फेफना विधानसभा सीट पर टिकी सबकी निगाहें

आगामी चुनाव को लेकर फेफना विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट बनता जा रहा है। वर्तमान में यहाँ से नारद राय ताल ठोक रहे हैं। हालांकि, इसी सीट से पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी भी कतार में हैं, लेकिन हालिया घटनाक्रम और नारद राय की सक्रियता इस ओर संकेत कर रही है कि भाजपा के 'दरबार' में उन्हें खासी तरजीह मिल रही है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो "नारद संग फेफना" के संकेत प्रबल होते दिख रहे हैं।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment