ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

नौ दिन से लापता सेराज की हत्या, भूसे के ढेर में मिला शव

by on | 2026-01-11 23:57:06

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3118


 नौ दिन से लापता सेराज की हत्या, भूसे के ढेर में मिला शव

दिलदारनगर। जनपद के दिलदारनगर क्षेत्र में पिछले नौ दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता युवक सेराज खान की तलाश का खौफनाक अंत हुआ। रविवार को पुलिस ने देहवल ग्राम सभा स्थित कांशीराम आवास में भूसे के ढेर से सेराज का शव बरामद किया। पूर्व सभासद मेराज खां के पुत्र की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते गला घोंटकर की गई थी।

​पुलिस हिरासत में कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी इरशाद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां का मंजर देखकर हर कोई दहल गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से बीयर की केन, चप्पल और एक शॉल बरामद की है। जैसे ही शव मिलने की खबर फैली, परिजनों में कोहराम मच गया। पिता मेराज खां अपने लाडले का शव देखकर बदहवास हो गए।

​बता दें कि 3 जनवरी को दुकान बंद करने के बाद से ही सेराज लापता था। पुलिस ने पूर्व में उसकी बाइक और चाभी एक तालाब के पास से बरामद की थी, जिसके बाद से ही अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment