ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

“शांति भंग की कोशिश नाकाम: लंका पुलिस की सख्ती, अवैध प्रदर्शन कर रहे 30 लोग गिरफ्तार”

by on | 2026-01-11 22:08:18

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3074


“शांति भंग की कोशिश नाकाम: लंका पुलिस की सख्ती, अवैध प्रदर्शन कर रहे 30 लोग गिरफ्तार”

वाराणसी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना लंका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनियमित रूप से प्रदर्शन कर रहे 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार अपराध एवं अव्यवस्था के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के नाम एवं नियमों में बदलाव के विरोध में बिना अनुमति बड़ी संख्या में एकत्र होकर सड़क पर बैरिकेडिंग गिराते हुए पीएमओ कार्यालय, भेलूपुर की ओर बढ़ने लगे। मौके पर तैनात पुलिस बल द्वारा उन्हें बार-बार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू कर दी।

स्थिति को नियंत्रित करने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को न्यूनतम बल का प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद थाना लंका पुलिस ने धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत 30 आरोपियों को 11 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया। सभी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना लंका पुलिस टीम ने संयम, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए किसी भी बड़ी अप्रिय घटना को होने से रोका। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व और निगरानी में की गई इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment