ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

नकाबपोश बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, इलाके में सनसनी

by on | 2026-01-11 21:38:57

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3076


नकाबपोश बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, इलाके में सनसनी

कासिमाबाद (गाजीपुर): कोतवाली क्षेत्र के बेलसड़ी और गेहूड़ी गांव के बीच रविवार की शाम दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने 25 वर्षीय दीपक राजभर की सीने और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतलें, गिलास और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

फोन आने के बाद घर से निकला था दीपक

​परिजनों व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बेलसड़ी गांव निवासी दीपक राजभर रविवार को अपने घर पर ही था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिसके बाद वह पैदल ही बेलसड़ी चट्टी की ओर निकल गया। चट्टी पर पहले से ही एक नकाबपोश बाइक सवार उसका इंतजार कर रहा था। दीपक उस बाइक पर बैठकर कासिमाबाद-मरदह मार्ग की ओर चला गया।

मंदिर के पास मिला शव, शराब की बोतलें बरामद

​देर शाम बेलसड़ी और गेहूड़ी गांव के बीच स्थित देई मां मंदिर के पास ग्रामीणों ने गोलियों की आवाज सुनी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो दीपक लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से बीयर की दो और अंग्रेजी शराब की एक खाली बोतल के अलावा दो गिलास, नमकीन का पैकेट और पानी की बोतल मिली है। मृतक की जेब से पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिससे महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

जांच में जुटी पुलिस, जल्द खुलासे का दावा

​घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उपनिरीक्षक मोहम्मद अतहर ने बताया कि युवक को बेहद करीब से सीने और सिर में गोली मारी गई है। वहीं, क्षेत्राधिकारी (सीओ) कासिमाबाद, अनुभव राजर्षि ने बताया कि:

​"अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने युवक की हत्या की है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। मोबाइल के कॉल डिटेल्स और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"


​पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से गांव में तनाव और शोक का माहौल है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment