by on | 2026-01-11 19:29:53
Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3087
वाराणसी। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पिछले आठ दिनों से चल रहे खेल के महाकुंभ का रविवार को ऐतिहासिक समापन हुआ। '72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप' के फाइनल मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर था। खिताबी जंग में महिला वर्ग में केरल ने, जबकि पुरुष वर्ग में भारतीय रेलवे ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए 'ओवरऑल चैंपियन' बनने का गौरव हासिल किया।
सांसें थाम देने वाला महिला फाइनल
रविवार को खेले गए महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में दर्शकों की सांसें अंत तक थमी रहीं। केरल और भारतीय रेलवे के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मैच पांच सेटों तक चला, जहां पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए केरल की बेटियों ने रेलवे को 3-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। निर्णायक सेट में केरल ने 15-8 से जीत दर्ज की। केरल की जीत में अनुश्री, अनघा आर., नंदना वी. और लिबरो शिवप्रिया के बेहतरीन खेल ने अहम भूमिका निभाई। रेलवे की महिला टीम को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
पुरुष वर्ग में रेलवे का एकतरफा दबदबा
दूसरी ओर, पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला पूरी तरह भारतीय रेलवे के नाम रहा। रेलवे की टीम ने केरल को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। रेलवे के कप्तान अंगामुथु, रोहित कुमार और जॉर्ज एंटनी के सटीक स्मैश और मजबूत डिफेंस के आगे केरल की टीम बेबस नजर आई।
कांस्य पदक पर इनका रहा कब्जा
इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए 'हार्ड लाइन' मुकाबलों में पुरुष वर्ग में पंजाब ने सर्विसेज को 3-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। वहीं, महिला वर्ग में राजस्थान ने हरियाणा को 3-1 से पराजित कर तीसरा स्थान पक्का किया।
दिग्गजों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
नगर निगम की मेजबानी में आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल हुए। साथ ही राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल और महापौर अशोक कुमार तिवारी भी मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई काशी
यह आयोजन काशी के लिए ऐतिहासिक रहा। नगर निगम के तत्वावधान में वाराणसी ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी की। 42 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद उत्तर प्रदेश को यह अवसर मिला था। पीएम मोदी के 'खेलो इंडिया' अभियान से प्रेरित इस आयोजन ने पूर्वांचल के खेल परिदृश्य को एक नई उड़ान दी है।
एक नजर में चैंपियनशिप:
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'