ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

काशी में वॉलीबॉल का महाकुंभ संपन्न: महिला वर्ग में केरल तो पुरुष वर्ग में रेलवे बना सिरमौर

by on | 2026-01-11 19:29:53

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3087


काशी में वॉलीबॉल का महाकुंभ संपन्न: महिला वर्ग में केरल तो पुरुष वर्ग में रेलवे बना सिरमौर

72वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप: रोमांचक फाइनल में केरल की बेटियों ने रेलवे को दी मात, पुरुषों ने एकतरफा मुकाबले में केरल को हराया

वाराणसी। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पिछले आठ दिनों से चल रहे खेल के महाकुंभ का रविवार को ऐतिहासिक समापन हुआ। '72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप' के फाइनल मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर था। खिताबी जंग में महिला वर्ग में केरल ने, जबकि पुरुष वर्ग में भारतीय रेलवे ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए 'ओवरऑल चैंपियन' बनने का गौरव हासिल किया।

सांसें थाम देने वाला महिला फाइनल

रविवार को खेले गए महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में दर्शकों की सांसें अंत तक थमी रहीं। केरल और भारतीय रेलवे के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मैच पांच सेटों तक चला, जहां पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए केरल की बेटियों ने रेलवे को 3-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। निर्णायक सेट में केरल ने 15-8 से जीत दर्ज की। केरल की जीत में अनुश्री, अनघा आर., नंदना वी. और लिबरो शिवप्रिया के बेहतरीन खेल ने अहम भूमिका निभाई। रेलवे की महिला टीम को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

पुरुष वर्ग में रेलवे का एकतरफा दबदबा

दूसरी ओर, पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला पूरी तरह भारतीय रेलवे के नाम रहा। रेलवे की टीम ने केरल को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। रेलवे के कप्तान अंगामुथु, रोहित कुमार और जॉर्ज एंटनी के सटीक स्मैश और मजबूत डिफेंस के आगे केरल की टीम बेबस नजर आई।

कांस्य पदक पर इनका रहा कब्जा

इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए 'हार्ड लाइन' मुकाबलों में पुरुष वर्ग में पंजाब ने सर्विसेज को 3-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। वहीं, महिला वर्ग में राजस्थान ने हरियाणा को 3-1 से पराजित कर तीसरा स्थान पक्का किया।

दिग्गजों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

नगर निगम की मेजबानी में आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल हुए। साथ ही राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल और महापौर अशोक कुमार तिवारी भी मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई काशी

यह आयोजन काशी के लिए ऐतिहासिक रहा। नगर निगम के तत्वावधान में वाराणसी ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी की। 42 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद उत्तर प्रदेश को यह अवसर मिला था। पीएम मोदी के 'खेलो इंडिया' अभियान से प्रेरित इस आयोजन ने पूर्वांचल के खेल परिदृश्य को एक नई उड़ान दी है।

एक नजर में चैंपियनशिप:

  • कुल टीमें: पुरुष वर्ग में 30, महिला वर्ग में 28
  • भागीदारी: 30 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेश
  • खिलाड़ी: 1044 (देशभर से)
  • प्रबंधन: 100 रेफरी और 200 वॉलंटियर्स
  • मैच: 100 से अधिक



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment