ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

एनटीपीसी रिहंद की अनदेखी पर भड़का जनाक्रोश: डोडहर से बीजपुर तक पैदल मार्च, प्रबंधन को दी चेतावनी

by on | 2026-01-11 18:32:43

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3131


एनटीपीसी रिहंद की अनदेखी पर भड़का जनाक्रोश: डोडहर से बीजपुर तक पैदल मार्च, प्रबंधन को दी चेतावनी

प्रदूषण, रोजगार और खस्ताहाल सड़कों को लेकर सड़कों पर उतरे सैकड़ों ग्रामीण; ब्लॉक प्रमुख को सौंपा 9-सूत्रीय ज्ञापन

बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन द्वारा स्थानीय समस्याओं की लगातार अनदेखी के खिलाफ रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। 'युवा जनकल्याण सेवा संस्था' के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं और ग्रामीणों ने डोडहर से बीजपुर बाजार तक पैदल मार्च निकालकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा।

सड़कों पर उतरा जनसैलाब

विरोध प्रदर्शन की शुरुआत डोडहर गेट से हुई। हाथों में तख्तियां और जुबां पर नारे लिए ग्रामीणों का हुजूम बीजपुर बाजार स्थित एनटीपीसी स्वागत गेट से होते हुए स्थानीय बस स्टैंड पहुँचा, जहाँ यह मार्च एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एनटीपीसी प्रबंधन पर वादाखिलाफी और तानाशाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

सांस लेना हुआ दूभर, रोजगार में भी भेदभाव

सभा के दौरान वक्ताओं ने प्रबंधन की नीतियों पर तीखे प्रहार किए। ग्रामीणों का आरोप है कि चिमनियों से निकलते धुएं के कारण क्षेत्र का एक्यूआई (AQI) 350-400 के खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है, जिससे लोगों का दम घुट रहा है। इसके बावजूद एफजीडी (FGD) तकनीक अब तक नहीं लगाई गई है। वहीं, स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता न देने और नियोजन में 60:40 के अनुपात का उल्लंघन करने का भी गंभीर आरोप लगाया गया।

प्रमुख मांगें जो बनीं आंदोलन का आधार:

ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख मान सिंह को अपना 9-सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें प्रमुख मुद्दे शामिल हैं:

  • रास्ता बहाली: डोडहर गाँव के एनटीपीसी मुख्य द्वार को बंद करने से ग्रामीणों का अस्पताल, बैंक और स्कूल जाना मुश्किल हो गया है, इसे तत्काल खोला जाए।
  • प्रदूषण नियंत्रण: बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए तत्काल एफजीडी तकनीक स्थापित की जाए।
  • सड़क निर्माण: डोडहर-बीजपुर-सिरसोती मार्ग पर जानलेवा गड्ढों की मरम्मत की जाए।
  • रोजगार: स्थानीय युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जाए।
  • स्वास्थ्य व शिक्षा: करोड़ों की लागत से बने सरकारी अस्पताल का संचालन शुरू हो और उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज व खेल के मैदान की व्यवस्था हो।
  • सीएसआर पारदर्शिता: पिछले 10 वर्षों में खर्च की गई सीएसआर निधि का पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाए।
  • बिजली आपूर्ति: अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए।

4 महीने पहले भी लगाई थी गुहार

ग्रामीणों ने बताया कि 4 महीने पहले स्थानीय सांसद के माध्यम से भी प्रबंधन को पत्र दिया गया था, लेकिन प्रबंधन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। मजबूरन आज जनता को सड़क पर उतरना पड़ा।

ब्लॉक प्रमुख का आश्वासन

प्रदर्शन में डोडहर, बीजपुर, सिरसोती और जरहा के ग्राम प्रधानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ज्ञापन स्वीकार करते हुए ब्लॉक प्रमुख मान सिंह ने आश्वस्त किया कि वे जनता की इन जायज मांगों को उच्च अधिकारियों और प्रबंधन के समक्ष मजबूती से रखेंगे ताकि क्षेत्रवासियों को उनका हक मिल सके।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment