by on | 2026-01-11 18:32:43
Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3131
बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन द्वारा स्थानीय समस्याओं की लगातार अनदेखी के खिलाफ रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। 'युवा जनकल्याण सेवा संस्था' के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं और ग्रामीणों ने डोडहर से बीजपुर बाजार तक पैदल मार्च निकालकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा।
सड़कों पर उतरा जनसैलाब
विरोध प्रदर्शन की शुरुआत डोडहर गेट से हुई। हाथों में तख्तियां और जुबां पर नारे लिए ग्रामीणों का हुजूम बीजपुर बाजार स्थित एनटीपीसी स्वागत गेट से होते हुए स्थानीय बस स्टैंड पहुँचा, जहाँ यह मार्च एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एनटीपीसी प्रबंधन पर वादाखिलाफी और तानाशाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
सांस लेना हुआ दूभर, रोजगार में भी भेदभाव
सभा के दौरान वक्ताओं ने प्रबंधन की नीतियों पर तीखे प्रहार किए। ग्रामीणों का आरोप है कि चिमनियों से निकलते धुएं के कारण क्षेत्र का एक्यूआई (AQI) 350-400 के खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है, जिससे लोगों का दम घुट रहा है। इसके बावजूद एफजीडी (FGD) तकनीक अब तक नहीं लगाई गई है। वहीं, स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता न देने और नियोजन में 60:40 के अनुपात का उल्लंघन करने का भी गंभीर आरोप लगाया गया।
प्रमुख मांगें जो बनीं आंदोलन का आधार:
ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख मान सिंह को अपना 9-सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें प्रमुख मुद्दे शामिल हैं:
4 महीने पहले भी लगाई थी गुहार
ग्रामीणों ने बताया कि 4 महीने पहले स्थानीय सांसद के माध्यम से भी प्रबंधन को पत्र दिया गया था, लेकिन प्रबंधन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। मजबूरन आज जनता को सड़क पर उतरना पड़ा।
ब्लॉक प्रमुख का आश्वासन
प्रदर्शन में डोडहर, बीजपुर, सिरसोती और जरहा के ग्राम प्रधानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ज्ञापन स्वीकार करते हुए ब्लॉक प्रमुख मान सिंह ने आश्वस्त किया कि वे जनता की इन जायज मांगों को उच्च अधिकारियों और प्रबंधन के समक्ष मजबूती से रखेंगे ताकि क्षेत्रवासियों को उनका हक मिल सके।
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर सख्त हुईं महिला आयोग उपाध्यक्ष ; जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्था, प्राइवेट लैब और बाहर की दवा लिखने पर भड़कीं चारू चौधरी
धान खरीद की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: किसानों से अच्छा व्यवहार करें क्रय केंद्र प्रभारी
जब झूमीं काली गाड़ियाँ, तो मची खलबली: बाबा के दरबार में योगी संग बाहुबली!
ब्रेकिंग न्यूज़: नोनहरा कांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे LG मनोज सिन्हा, दौरा कल से
सपा विधायक वीरेंद्र यादव का आह्वान: '2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है'
बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में भीषण हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव-गोबर से हमला; भड़के सिन्हा ने कहा- 'इन RJD गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर!'