ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध ताजा खबर

सेवराई में एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरा मशीन सीज

by on | 2026-01-10 20:06:58

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3098


सेवराई में एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरा मशीन सीज


सेवराई गाजीपुर। तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को एसडीएम संजय यादव और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भदौरा बस स्टैंड के समीप एक स्कूल के पास संचालित अवैध आरा मशीन को सीज कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया।वन विभाग के डीएसपी/क्षेत्रीय वन अधिकारी जेएसपी. वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा में अवैध रूप से आरा मशीन संचालित की जा रही है। सूचना के आधार पर एसडीएम सेवराई के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गईजहां मौके पर अवैध आरा मशीन पाई गई। हालांकि निरीक्षण के समय आरा मशीन बंद थीलेकिन परिसर में रखी चार पेड़ की लकड़ियां तथा अन्य उपकरण बरामद किए गए।वन विभाग ने लकड़ी एवं उपकरणों को सीज करते हुए जुर्माने की कार्रवाई की है। साथ ही आरा मशीन संचालक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई प्रचलित की जा रही है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment