ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी 'नारी शक्ति', पहली बार पूरी तरह महिला पुलिसकर्मियों के हाथ होगी कमान

by on | 2026-01-10 11:14:37

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3112


गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी 'नारी शक्ति', पहली बार पूरी तरह महिला पुलिसकर्मियों के हाथ होगी कमान

वाराणसी | मुख्य संवाददाता धर्म और संस्कृति की नगरी वाराणसी में इस वर्ष गणतंत्र दिवस का उत्सव ऐतिहासिक होने जा रहा है। वर्ष 2026 की गणतंत्र दिवस परेड पूरी तरह “मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण” की थीम पर आधारित होगी। इस बार परेड की सबसे खास बात यह है कि मार्चपास्ट की सभी टोलियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी, जो आधी आबादी के सामर्थ्य का प्रदर्शन करेंगी।

ACP मानसी दहिया करेंगी परेड का नेतृत्व

​पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को परेड की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष परेड का नेतृत्व एसीपी (U/T) मानसी दहिया करेंगी। परेड के मुख्य आकर्षणों में महिला कमांडो दस्ता, महिला स्कूटी दस्ता और महिला घुड़सवार दस्ता शामिल रहेंगे। यह पहला अवसर होगा जब परेड के हर मोर्चे पर केवल महिला शक्ति का दबदबा दिखाई देगा।

अनुशासन और समन्वय पर जोर

​निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने परेड की समरूपता, अनुशासन और टर्नआउट को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा:

​"परेड और दैनिक ड्यूटी में पुलिसकर्मियों का आचरण सर्वोच्च स्तर का होना चाहिए। अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करनी होगी ताकि कार्यक्रम गरिमामय ढंग से संपन्न हो सके।"


सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगा सशक्तिकरण

​परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। इस बार देशभक्ति के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को मुख्य विषय बनाया गया है। इसके तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में नुक्कड़ नाटक और विशेष प्रदर्शनियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।

सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के कड़े इंतजाम

​समारोह की भव्यता को देखते हुए सुरक्षा मानकों और यातायात व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। पुलिस आयुक्त ने भीड़ प्रबंधन के लिए पुख्ता योजना बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि आम जनता को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

​निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त ईशान सोनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment