ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

नियमों की अनदेखी पर अब खैर नहीं, अवैध कट बनाने वालों पर दर्ज होगी FIR

by on | 2026-01-10 00:26:08

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3195


नियमों की अनदेखी पर अब खैर नहीं, अवैध कट बनाने वालों पर दर्ज होगी FIR


​गाजीपुर: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
​अवैध कट्स पर डीएम सख्त, NHAI पर जताया रोष
​वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार मीडियन तोड़कर बनाए जा रहे अवैध कट्स पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने NHAI द्वारा अब तक एक भी प्राथमिकी (FIR) दर्ज न कराए जाने पर रोष जताते हुए निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए।
​स्कूलों में चलेगा सड़क सुरक्षा का 'पाठ'
​सड़क सुरक्षा माह के तहत जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों (सरकारी व वित्तविहीन) में सड़क सुरक्षा से संबंधित ज्ञानवर्धक वीडियो अनिवार्य रूप से दिखाने के निर्देश दिए। परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम स्कूलों के बाहर चेकिंग करेगी। यदि छात्र बिना हेलमेट या ट्रिपलिंग करते पाए गए, तो उनकी फोटो संबंधित स्कूल को भेजी जाएगी और अभिभावकों को नोटिस जारी होगा।
​स्लीपर बसें होंगी सीज, जाम से मिलेगी निजात
​परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में संचालित सभी स्लीपर बसों की जांच की जाए। जिन बसों में प्रवेश और निकासी के लिए दो द्वार नहीं होंगे, उन्हें तत्काल सीज किया जाएगा। वहीं, सैदपुर-सादात मार्ग पर लग रहे जाम से जनता को निजात दिलाने के लिए एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
​'राहगीर योजना': घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार का इनाम
​सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के लिए 'गोल्डन ऑवर' (दुर्घटना के ठीक बाद का एक घंटा) के महत्व पर जोर दिया गया। डीएम ने बताया कि राहगीर योजना के तहत घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थलों और सोशल मीडिया पर करने को कहा गया है।
​इन पर होगी पैनी नजर:
​हिट एंड रन केस: लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण और पुलिस विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन।
​ई-रिक्शा: निर्धारित क्षमता से अधिक छात्र बिठाने पर अभिभावकों को दी जाएगी सूचना।
​सड़क मरम्मत: खराब सड़कों और स्पीड ब्रेकर पर थर्मोप्लास्टिक पेंट न होने पर संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर होगी कार्रवाई।
​चेकिंग अभियान: रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने और नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस शाम को विशेष पेट्रोलिंग करेगी।
​उपस्थिति: बैठक में एडीएम (वि/रा), मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, परिवहन विभाग के अधिकारी, एनएचएआई के प्रतिनिधि और बस-ट्रक यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अनुराग यादव ने किया।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment