ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

हेलमेट नहीं तो फ्यूल नहीं: वाराणसी में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान, 60 चालान

by on | 2026-01-09 19:42:30

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3069


हेलमेट नहीं तो फ्यूल नहीं: वाराणसी में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान, 60 चालान


वाराणसी ।सड़क सुरक्षा को लेकर वाराणसी में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाया। शुक्रवार को दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने के मामलों को लेकर विशेष जाँच अभियान संचालित किया गया।


अभियान का नेतृत्व भीमसेन सिंह, उप परिवहन आयुक्त (वाराणसी ज़ोन) ने किया। उनके साथ सुधांशु रंजन, एआरटीओ (प्रवर्तन) मौजूद रहे। वहीं पुलिस टीम का नेतृत्व प्रवीण कुमार और अनुराग त्यागी द्वारा किया गया। इस दौरान एआरओ गुलाब चंद्र भी उपस्थित रहे।


अभियान के तहत शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” आदेश के अनुपालन की जांच की गई। साथ ही संबंधित बैनरों की उपलब्धता और प्रदर्शन की भी समीक्षा की गई। जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 60 चालान किए गए।


अधिकारियों ने आमजन को हेलमेट पहनने के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हेलमेट के उपयोग से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की संभावना लगभग 50 प्रतिशत तक कम हो जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हेलमेट पहनना न केवल चालक बल्कि पीछे बैठने वाली सवारी (पिलियन राइडर) के लिए भी अनिवार्य है।


इसके साथ ही दोपहिया वाहन पर चालक सहित केवल दो व्यक्तियों के सवार होने की अनुमति होने की जानकारी दी गई। मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत हेलमेट न पहनने पर ₹1000 का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। नागरिकों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन कर स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment