ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

पोषण में लापरवाही नहीं चलेगी—कम प्रगति पर वेतन रोका, अधिकारियों को सख्त चेतावनी

by on | 2026-01-08 21:17:38

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3020


पोषण में लापरवाही नहीं चलेगी—कम प्रगति पर वेतन रोका, अधिकारियों को सख्त चेतावनी



वाराणसी। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला पोषण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने की। इस दौरान पोषण ट्रैकर के विभिन्न मानकों, बच्चों के पोषण स्तर, एनआरसी तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की गई।


समीक्षा में बाल विकास परियोजना चिरईगांव की प्रगति अपेक्षा से कम पाई गई। होम विजिट 95 प्रतिशत, समुदाय आधारित गतिविधियां 78 प्रतिशत और ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस 83 प्रतिशत रहने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। इस लापरवाही पर बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय कृष्ण उपाध्याय का जनवरी 2026 का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।


प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जनपद की कुल प्रगति 53 प्रतिशत पाई गई, जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए जनवरी 2026 में न्यूनतम 75 प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित किया गया। वहीं, चोलापुर की प्रगति सबसे कमजोर 38 प्रतिशत पाई गई, जिस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू चौरसिया को चेतावनी जारी की गई।


इसके अलावा सेवापुरी, पिंडरा, काशीविद्यापीठ और हरहुआ की प्रगति 50 प्रतिशत से कम पाए जाने पर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए चेताया गया कि जनवरी 2026 में अपेक्षित सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी।


आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की समीक्षा में सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2023–24 के चार भवन अब तक पूर्ण नहीं हुए हैं। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को चेतावनी जारी कर 15 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण कराया जाए।


बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (आरबीएसके), उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment