ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
शहर और राज्य राज्य

ग्रीनफील्ड व एनएच-27बी के कार्यों में लाएं तेजी, लापरवाही पर नपेंगे अफसर: डीएम

by on | 2026-01-08 20:49:15

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3106


ग्रीनफील्ड व एनएच-27बी के कार्यों में लाएं तेजी, लापरवाही पर नपेंगे अफसर: डीएम

अवैध मिट्टी खनन पर भड़के जिलाधिकारी, ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने का दिया निर्देश

बलिया। जनपद में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और एनएच-27बी (बेल्थरारोड) निर्माण परियोजना को गति देने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कड़े तेवर अपना लिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि निर्माण की राह में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर कर कार्य को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाए।

​विवादित भूमि का मौके पर होगा निस्तारण

​ग्रीनफील्ड एनएच-31 के 19 प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति जानी। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि एसडीएम बैरिया और पीडब्ल्यूडी की एक संयुक्त समिति गठित करें। यह टीम मौके पर जाकर भूमि विवादों का समाधान सुनिश्चित करेगी ताकि निर्माण कार्य निर्बाध रूप से चल सके। साथ ही, मुआवजा वितरण की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

​ग्रामीणों की मांग पर बनेगा अंडरपास

​जनसुनवाई के दौरान ग्राम नगवा बंधुचक और कछुआ खास के ग्रामीणों ने अंडरपास की समस्या उठाई थी। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को तत्काल इन क्षेत्रों में भूमिगत रास्ता (अंडरपास) सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

​अवैध खनन पर गिरेगी गाज

​बैठक में महावीर घाट क्षेत्र में रात के अंधेरे में किसानों के खेतों से अवैध मिट्टी खनन की शिकायत सामने आई। इस पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि दोषी ठेकेदार को चिन्हित कर उसके विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए।

​भरौली गोलंबर का बदलेगा स्वरूप

​भरौली मार्ग पर लेखपालों के माध्यम से पैमाइश कराकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डीएम ने भरौली गोलंबर पर एक पुलिस चौकी स्थापित करने का आदेश दिया। वहीं, गोलंबर पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व. सहजानंद जी की प्रतिमा को उचित सम्मान के साथ 20-25 किमी की दूरी पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।

​वन विभाग को पेड़ों की कटाई के निर्देश

​एनएच-27बी बेल्थरारोड मार्ग के निर्माण में बाधा बन रहे 188 पेड़ों और अन्य परियोजनाओं के पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग को जल्द से जल्द कागजी कार्रवाई पूरी करने को कहा गया है।

"सड़क निर्माण राष्ट्र की प्राथमिकता है। इसमें देरी या लापरवाही करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों की जवाबदेही तय की जाएगी।"

मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी, बलिया


बैठक में मौजूद रहे:

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, डीडीओ आनंद प्रकाश सहित संबंधित विभागों के अभियंता व अधिकारी उपस्थित रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment