ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
प्राकृतिक आपदा प्राकृतिक आपदा

वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या होगी दूर, पूर्व मंत्री नारद राय की पहल पर जलशक्ति मंत्री ने दिए आदेश

by on | 2026-01-06 19:00:44

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3143


वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या होगी दूर, पूर्व मंत्री नारद राय की पहल पर जलशक्ति मंत्री ने दिए आदेश


बलिया/लखनऊ: फेफना विधानसभा क्षेत्र के सोहाँव विकास खंड के किसानों को अब दशकों पुरानी जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलने वाली है। पूर्व मंत्री नारद राय ने मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर मंगई नदी से जुड़ने वाले नालों की खुदाई और पुलिया निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। पूर्व मंत्री की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए जलशक्ति मंत्री ने तत्काल प्रभाव से समस्या के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।

किसानों की बदहाली का रखा पक्ष

मुलाकात के दौरान नारद राय ने पत्र सौंपते हुए बताया कि सोहाँव ब्लॉक के तालाकरौली से लड़ईपुर और मौजा हरवंशपुर रौला ताल से टुटवारी होते हुए कथरिया मंगई नदी तक जाने वाले नाले सिल्ट से पटे पड़े हैं। इस कारण सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन साल भर जलमग्न रहती है और किसान साल में केवल एक ही फसल ले पा रहे हैं। पिछले 20 वर्षों से किसान इस समस्या को लेकर आंदोलित थे, लेकिन समाधान नहीं हो सका था।

दो प्रमुख परियोजनाओं को मिली हरी झंडी

नारद राय के अनुरोध पर मंत्री ने निम्नलिखित दो कार्यों के लिए निर्देशित किया है:

  1. तालाकरौली से लड़ईपुर (मंगई नदी): लगभग 5 किमी लंबे पक्के नाले की खुदाई व पुलिया निर्माण।
  2. हरवंशपुर रौला ताल से कथरिया (मंगई नदी): लगभग 6 किमी लंबे नाले की खुदाई व पुलिया निर्माण।

जताया आभार

समस्या के त्वरित समाधान के लिए आदेश जारी होने पर पूर्व मंत्री नारद राय ने जलशक्ति मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन नालों के पुनरुद्धार से क्षेत्र के हजारों किसानों की आय बढ़ेगी और उन्हें प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति से निजात मिलेगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment