ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

चोरों का ताण्डव, दो घरों और भाजपा नेता के स्कूल को बनाया निशाना; लाखों की चोरी से दहशत

by on | 2026-01-02 21:03:45

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3126


चोरों का ताण्डव, दो घरों और भाजपा नेता के स्कूल को बनाया निशाना; लाखों की चोरी से दहशत


नंदगंज/गाजीपुर | जनपद में बेखौफ चोरों ने पुलिस की गश्त को चुनौती देते हुए बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज और वाईकेआर कॉलोनी में चोरों ने दो बंद घरों के ताले चटकाकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं, एक अन्य घटना में भाजपा नेता के स्कूल से लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया है।

नए साल की खुशियां बदलीं मातम में

जानकारी के अनुसार, महाराजगंज निवासी सोनू जायसवाल और वाईकेआर कॉलोनी निवासी अभय कुमार गौतम का परिवार नया साल मनाने बाहर गया था। सोनू जायसवाल 31 दिसंबर को सपरिवार अयोध्या धाम दर्शन के लिए गए थे। गुरुवार की रात सूने घर का फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य गेट का ताला काट दिया।

चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी और बक्से को तोड़कर निम्नलिखित सामान पार कर दिया:

 * नकदी: 1 लाख 50 हजार रुपये

 * जेवरात: लाखों की कीमत के सोने-चांदी के गहने

 * इलेक्ट्रॉनिक्स: वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा, बैटरी, स्मार्ट वॉच और हेडफोन सेट।

सोनू के घर के बाद चोरों ने पड़ोसी अभय कुमार गौतम के घर को निशाना बनाया, जहाँ से 20 हजार रुपये नकद और हजारों के जेवरात चोरी कर लिए गए।

भाजपा नेता के विद्यालय में भी सेंधमारी

चोरी का सिलसिला यहीं नहीं थमा। इससे एक दिन पूर्व बुधवार की रात चोरों ने भाजपा नेता अच्छेलाल गुप्ता के विद्यालय में घुसकर लैपटॉप समेत कई कीमती सामान चोरी कर लिए। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस की रात्रि गश्त न के बराबर है, जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुटी है। उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

पुरानी चोरियां अब भी बनी हैं पहेली

गाजीपुर में बड़ी चोरियों का इतिहास पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। करीमुद्दीनपुर और मुहम्मदाबाद के हरिहरपुर गांव में हुई करोड़ों की दो बड़ी चोरियां आज भी अनसुलझी हैं। इन मामलों में आज तक पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment