ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

रॉबर्ट्सगंज में 10 लाख की टप्पेबाजी का सनसनीखेज खुलासा, महाराष्ट्र के 'नायडू गैंग' की महिला सदस्य व 2 बाल अपचारी धरे गए

by on | 2026-01-02 13:09:53

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3018


रॉबर्ट्सगंज में 10 लाख की टप्पेबाजी का सनसनीखेज खुलासा, महाराष्ट्र के 'नायडू गैंग' की महिला सदस्य व 2 बाल अपचारी धरे गए


सोनभद्र। जनपद में शातिर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख का असर दिखने लगा है। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने बीते दिनों रामलीला मैदान के पास हुई 10 लाख रुपये की बड़ी टप्पेबाजी का पर्दाफाश करते हुए 'नायडू गैंग' की एक महिला सदस्य और दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हालांकि, गैंग का मुख्य सरगना सुब्रमन्यम अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

योजनाबद्ध तरीके से दी थी वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार, 26 दिसंबर 2025 को शातिर अपराधियों ने एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये उड़ा लिए थे। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने जब तफ्तीश शुरू की, तो तार महाराष्ट्र और तमिलनाडु से जुड़े 'नायडू गैंग' से जा मिले। यह गैंग भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेकी कर पलक झपकते ही टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देता है।

बरामदगी और गिरफ्तारी

पकड़ी गई अभियुक्ता की पहचान नंदिनी (35), निवासी नंदुरबार, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से नकदी और एक चाकू बरामद किया है। मामले में मुख्य सरगना सुब्रमन्यम समेत तीन अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसपी ने साफ किया है कि संगठित अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment