ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 लाख का गांजा बरामद; किया कारेंस कार में रचे थे 'चक्रव्यूह'

by admin@bebak24.com on | 2025-12-27 19:40:08

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3176


पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 लाख का गांजा बरामद; किया कारेंस कार में रचे थे 'चक्रव्यूह'


भदोही : उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों के सौदागरों के विरुद्ध चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत भदोही पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना चौरी पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 22 लाख रुपये कीमत का अवैध गांजा और एक लग्जरी कार बरामद की गई है। तस्कर उड़ीसा से खेप लाकर पूर्वांचल के जिलों में खपाने की फिराक में थे।

चेकिंग के दौरान धरे गए तस्कर

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल व क्षेत्राधिकारी भदोही राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में चौरी पुलिस टीम मिर्जामुराद–भदोही मार्ग पर अठगोड़वा पुलिया के पास तैनात थी। इसी दौरान एक संदिग्ध किया कारेंस (Kia Carens) कार को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर रसान्त पटेल (29) और अनुराग पटेल (27) को दबोच लिया गया।

कार की सीटों के नीचे था 'नशीला खजाना'

तलाशी के दौरान पुलिस भी हैरान रह गई। तस्करों ने कार की पिछली सीटों को मोड़कर उसके नीचे चार बोरियों में 97 छोटे-छोटे बंडल छिपा रखे थे। तौल कराने पर बरामद गांजे का वजन 1 कुन्तल 880 ग्राम पाया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से चार फर्जी नंबर प्लेट्स भी बरामद की हैं।

उड़ीसा से वाराणसी के रास्ते पहुंचे भदोही

पूछताछ में अभियुक्तों ने कुबूल किया कि वे यह माल उड़ीसा से लाए थे। पुलिस को चकमा देने के लिए वे रास्ते में हर कुछ किलोमीटर पर कार की नंबर प्लेट बदल देते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे वाराणसी के रास्ते भदोही में माल की सप्लाई करने वाले थे।

> "यह एक सुव्यवस्थित नेटवर्क है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। वाहन स्वामी युवराज सिंह समेत अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।"

> — पुलिस प्रवक्ता

कार्रवाई का विवरण

 * गिरफ्तार अभियुक्त: रसान्त पटेल (अमवां कला) व अनुराग पटेल (पचपटिया)।

 * बरामदगी: 100.880 किग्रा गांजा, Kia Carens कार, 04 फर्जी नंबर प्लेट।

 * मुकदमा: मु0अ0सं0-202/2025 धारा 318(4)/319(2) BNS एवं 8/20 NDPS एक्ट।

पुलिस अब इस तस्करी के 'बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज' खंगाल रही है ।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment