ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
राजनीति राजनीति

बेकाबू डंपर ने मासूम को रौंदा, मलबे में कई अन्य के दबे होने की आशंका

by on | 2025-12-25 18:00:57

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3168


बेकाबू डंपर ने मासूम को रौंदा, मलबे में कई अन्य के दबे होने की आशंका


बबुरी के उतरौत गांव में भीषण हादसा: खंभे से टकराकर पलटा मिट्टी लदा डंपर, गांव में मचा कोहराम

बबुरी (चंदौली)। जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरौत गांव में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियां छीन लीं। मिट्टी लदा एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसकी चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम शिवांश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मलबे के नीचे कुछ अन्य ग्रामीणों के दबे होने की आशंका है, जिसके चलते राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

पहले खंभे से टकराया, फिर बच्चों पर पलटा काल

​प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर (संख्या UP70 OT 8625) अत्यधिक रफ्तार में था। गांव के समीप चालक नियंत्रण खो बैठा और डंपर पहले बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा जड़ से उखड़ गया और डंपर सड़क किनारे मौजूद बच्चों और राहगीरों पर जा पलटा। हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई। मिट्टी के भारी ढेर के नीचे मासूम शिवांश दब गया, जिससे उसकी सांसें मौके पर ही थम गईं।

भारी पुलिस बल तैनात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

​घटना की सूचना मिलते ही बबुरी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा, शहाबगंज व इलिया थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। जेसीबी मशीनों की मदद से डंपर और मिट्टी हटाई जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मलबे में कोई और तो नहीं दबा है। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।

ग्रामीणों में भारी आक्रोश, मुआवजे की मांग

​मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में लगे डंपर अक्सर तेज रफ्तार और ओवरलोड होकर चलते हैं, जिससे सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि:

  • ​मृतक के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए।
  • ​दोषी चालक और निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
  • ​रिहायशी इलाकों में निर्माण वाहनों की गति सीमा और सुरक्षा मानक तय किए जाएं।

जांच के घेरे में निर्माण एजेंसी

​पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डंपर की रफ्तार और ओवरलोडिंग की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाली एजेंसी और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गांव में तनावपूर्ण शांति को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment