ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

महिला बन ट्रक ड्राइवरों को लूटने वाले 'झपट्टामार' गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

by on | 2025-12-25 17:51:54

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3180


महिला बन ट्रक ड्राइवरों को लूटने वाले 'झपट्टामार' गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार


चोपन पुलिस की बड़ी कामयाबी: 18 मोबाइल और नकदी बरामद, बिहार में खपाने की थी तैयारी

चोपन (सोनभद्र)। सोनभद्र पुलिस ने राहगीरों और वाहन चालकों के होश उड़ाने वाले एक बेहद शातिर 'झपट्टामार' गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना चोपन पुलिस ने घेराबंदी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के 18 मोबाइल फोन, नकद रुपए और लूट में इस्तेमाल होने वाली महिला वेशभूषा बरामद की गई है। गिरोह का मास्टरमाइंड महिला का भेष धरकर सुनसान रास्तों पर वाहनों को रुकवाता था और फिर गिरोह के अन्य सदस्य लूट को अंजाम देते थे।

ऐसे बिछाया गया जाल

​पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, चोपन पुलिस तेलगुड़वा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि झपट्टामार गैंग के सदस्य लूटे गए मोबाइलों को बिहार में बेचने की फिराक में जंगल में छिपे हैं। क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। टॉर्च की रोशनी में संदिग्धों को देखते ही पुलिस ने दबिश दी, जिसमें तीन अभियुक्त पकड़े गए, जबकि पांच अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

हैरान करने वाला 'मोडस ऑपेरंडी'

​पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह का सदस्य सोनू महिला के कपड़े पहनकर और श्रृंगार कर सड़क किनारे खड़ा हो जाता था। वह ट्रक और वाहन चालकों को इशारा कर रोकता और उन्हें अपनी बातों में फंसाकर जंगल की ओर ले जाता था। जैसे ही शिकार जाल में फंसता, पीछे से गिरोह के अन्य सदस्य हमला कर मोबाइल और नकदी छीन लेते थे। इन मोबाइलों को कम दामों में बिहार के बाजारों में बेच दिया जाता था।

गिरफ्तार और फरार अभियुक्त

  • गिरफ्तार: अटल घसिया (रॉबर्ट्सगंज), रोहित विश्वकर्मा (गाजीपुर/डाला) और धनंजय सिंह उर्फ तूफान (कोन, सोनभद्र)।
  • फरार: गिरोह के सदस्य सोनू, शिवकुमार, विकास यादव, कृष्णा सिंह और पिंटू घसिया की तलाश जारी है।

बरामदगी का विवरण

​पुलिस ने अभियुक्तों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया है:

  • 18 अदद विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन।
  • ₹2,320 नकद।
  • 01 लेडीज सूट एवं श्रृंगार का सामान (लूट के लिए प्रयुक्त)।

पुलिस टीम की कार्रवाई

​प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह और चौकी इंचार्ज डाला आशीष पटेल की टीम ने इन अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं (304, 317 व अन्य) के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस अब फरार पांच सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment