ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
खेल खेल

PM Modi-Neeraj Chopra: पीएम मोदी से मिले 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा, साथ में नजर आईं पत्नी हिमानी मोर; खेल जगत पर हुई चर्चा

by admin@bebak24.com on | 2025-12-23 22:37:48

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3121


PM Modi-Neeraj Chopra: पीएम मोदी से मिले 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा, साथ में नजर आईं पत्नी हिमानी मोर; खेल जगत पर हुई चर्चा

नई दिल्ली | भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास '7, लोक कल्याण मार्ग' पर हुई इस शिष्टाचार भेंट के दौरान नीरज के साथ उनकी पत्नी हिमानी मोर भी मौजूद रहीं।

पीएम मोदी ने साझा की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर इस मुलाकात की झलकियां साझा कीं। पीएम मोदी ने नीरज और हिमानी का स्वागत करते हुए लिखा, "नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर के साथ आज 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। हमने इस दौरान खेल सहित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बातचीत की।"

शादी के बाद पहली बार पीएम से मिले नीरज

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने इसी साल पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे थे। फिलहाल नीरज खेलों से ब्रेक पर हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। शादी के बाद प्रधानमंत्री के साथ यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात थी।

कैसा रहा नीरज के लिए साल 2025?

नीरज चोपड़ा के लिए साल 2025 उपलब्धियों और चुनौतियों का मिला-जुला संगम रहा। इस साल उन्होंने वह जादुई आंकड़ा छू लिया जिसका इंतजार पूरे देश को था।

  • 90 मीटर का तिलस्म टूटा: नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर भाला फेंककर इतिहास रच दिया। वह 90 मीटर की बाधा पार करने वाले एशिया के तीसरे और दुनिया के 25वें एथलीट बने।
  • जीते तीन बड़े खिताब: इस साल नीरज ने पेरिस डायमंड लीग, गोल्डन स्पाइक मीट और एनसी क्लासिक (NC Classic) में स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा।
  • स्वदेश में सपना पूरा: नीरज ने भारत में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता 'एनसी क्लासिक' की मेजबानी कर घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का अपना सपना भी साकार किया।

विश्व चैंपियनशिप में मिली निराशा

सफलताओं के बीच सितंबर में टोक्यो में आयोजित विश्व चैंपियनशिप नीरज के लिए चुनौतीपूर्ण रही। वहां वे अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके और 84.03 मीटर के थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे। इसके अलावा डायमंड लीग के फाइनल में भी उन्हें जर्मनी के जूलियन वेबर से कड़ी टक्कर मिली और वे दूसरे स्थान पर रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment