ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
राजनीति राजनीति

कोर्ट में हाई-वोल्टेज ड्रामा: अमिताभ ठाकुर के बोलने पर पुलिस का पहरा

by admin@bebak24.com on | 2025-12-20 10:27:41

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3044


 कोर्ट में हाई-वोल्टेज ड्रामा: अमिताभ ठाकुर के बोलने पर पुलिस का पहरा


वाराणसी: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की पेशी के दौरान शुक्रवार को वाराणसी कचहरी परिसर किसी 'अभेद्य किले' जैसा नजर आया। 'आजाद अधिकार सेना' के अध्यक्ष को कड़ी सुरक्षा और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने पुलिसकर्मियों के घेरे में जब कोर्ट लाया गया, तो पूरे परिसर में भारी तनाव देखा गया।

 आवाज दबाने के लिए 'सीटियों' का पहरा

पेशी के बाद जब अमिताभ ठाकुर ने मीडिया से मुखातिब होने की कोशिश की, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक अनोखा और हैरान करने वाला तरीका अपनाया। उनकी आवाज को मीडिया के कैमरों तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिसकर्मी लगातार तेज आवाज में सीटियां बजाते रहे।

 छावनी में तब्दील कचहरी परिसर

 * सुरक्षा चक्र: डीसीपी काशी जोन के नेतृत्व में लगभग 500 जवान तैनात रहे।

 * सख्ती: हर गेट पर 100 पुलिसकर्मियों का पहरा था; कोर्ट परिसर से बाहरी वाहनों और व्यक्तियों को बाहर निकाल दिया गया।

 * तन्हाई बैरक: बी-वारंट पर देवरिया जेल से वाराणसी लाए गए ठाकुर को पूरी रात सेंट्रल जेल की तन्हाई बैरक में रखा गया, जहाँ वे काफी बेचैन दिखे।

 क्या है पूरा मामला?

यह विवाद हिंदू युवा वाहिनी के नेता अंबरीश सिंह भोला की शिकायत पर दर्ज हुआ है। आरोप है कि अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कफ सिरप तस्करी से जुड़ा एक भ्रामक वीडियो पोस्ट किया, जिससे शिकायतकर्ता की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची।

 कानूनी दलीलें

अदालत में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने रिमांड का पुरजोर विरोध किया। उनका तर्क था कि:

 * मामले में दर्ज धाराएं असंज्ञेय (Non-cognizable) श्रेणी की हैं।

 * अधिकतम सजा सात वर्ष तक है, इसलिए रिमांड की कोई आवश्यकता नहीं है।

   हालांकि, अभियोजन पक्ष की दलीलों को सुनते हुए कोर्ट ने 24 घंटे की रिमांड मंजूर कर ली।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment