ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

170 साल पुराने थाना भवन पर कब्जे के मामले में प्रशासन सख्त, ADM ने शुरू की जांच

by admin@bebak24.com on | 2025-12-20 09:49:53

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3133


170 साल पुराने थाना भवन पर कब्जे के मामले में प्रशासन सख्त, ADM ने शुरू की जांच


सोनभद्र (घोरावल): नगर के ऐतिहासिक पुराने थाना भवन को ध्वस्त कर उस पर अवैध कब्जे के प्रयास के मामले में जिला प्रशासन अब पूरी तरह से एक्शन मोड में है। प्रमुख समाचार पोर्टल 'बेबाक 24' द्वारा 'जमीन का खेल: अरबों की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप' शीर्षक से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद, जिलाधिकारी बी. सिंह के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ADM ने किया मौका मुआयना, निर्माण पर लगाई रोक

शुक्रवार को जांच अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश कुमार यादव ने घोरावल पहुंचकर विवादित स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर 'यथास्थिति' (Status Quo) बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया है। ADM ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक विवादित स्थल पर किसी भी प्रकार का नया निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा।

दोनों पक्षों को साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय में पत्रावलियों की जांच की और शिकायतकर्ताओं सहित उपस्थित नागरिकों का पक्ष सुना। उन्होंने इस प्रकरण से जुड़े दोनों पक्षों को हिदायत दी है कि वे अपने दावे से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज और अपडेटेड पत्रावलियां जांच कमेटी को उपलब्ध कराएं।

> "प्रशासन निष्पक्षता से जांच कर रहा है। ऐतिहासिक धरोहर और सरकारी संपत्ति के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों पक्ष जांच में सहयोग करें।" > — रमेश कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी

क्या है पूरा मामला?

ज्ञात हो कि घोरावल नगर पंचायत स्थित लगभग 170 वर्ष पुराने ऐतिहासिक थाना भवन को बिना किसी पूर्व सूचना के जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया था। स्थानीय पत्रकारों, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और व्यापार मंडल ने इस बेशकीमती जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी। आरोप है कि अरबों की इस सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की जा रही थी।

मौके पर मौजूद रहे आला अधिकारी

जांच के दौरान प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से:

 * आशीष त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी (SDM) घोरावल

 * विनोद यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली

 * शमशेर सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर

 * त्रिभुवन राय, कस्बा चौकी प्रभारी

 * नगर पंचायत के लिपिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment