ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

ठंड में कोई बेघर न सोए: डीएम सत्येन्द्र कुमार और नगर आयुक्त ने आधी रात रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

by admin@bebak24.com on | 2025-12-19 09:09:52

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3027


ठंड में कोई बेघर न सोए: डीएम सत्येन्द्र कुमार और नगर आयुक्त ने आधी रात रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण


वाराणसी | मुख्य संवाददाता बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार की देर रात नगर आयुक्त हिंमाशु नागपाल के साथ शहर के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिले में "कोई भी जरूरतमंद खुले आसमान के नीचे न सोए"।

​सिकरौल से पाण्डेयपुर तक व्यवस्थाओं की पड़ताल

​निरीक्षण की शुरुआत सिकरौल से हुई, जिसके बाद जिलाधिकारी का काफिला परमानंदपुर और पाण्डेयपुर चौराहा स्थित रैन बसेरों पर पहुँचा। डीएम ने खुद रैन बसेरों के भीतर जाकर बेड, बिस्तरों की साफ-सफाई, अलाव की स्थिति और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान दिए गए मुख्य निर्देश:

  • सुरक्षा और गोपनीयता: नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि रैन बसेरों में महिलाओं, बच्चों और परिवारों के लिए अलग व सुरक्षित ठहराव की व्यवस्था की जाए।
  • स्वच्छता और स्वास्थ्य: कमरों में नियमित सफाई के साथ-साथ मच्छरों से बचाव के लिए एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए।
  • अलाव की उपलब्धता: प्रमुख चौराहों और रैन बसेरों के बाहर नियमित रूप से पर्याप्त अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
  • "निराश्रितों और जरूरतमंदों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रैन बसेरों के संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" > — सत्येन्द्र कुमार, जिलाधिकारी


    आमजन से सहयोग की अपील

    ​जिलाधिकारी ने शहरवासियों से भी मानवीय अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी कोई व्यक्ति ठंड में ठिठुरता या खुले में सोता दिखाई दे, तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसे सुरक्षित आश्रय स्थल तक पहुँचाया जा सके।

    ​प्रशासन की इस सक्रियता से स्पष्ट है कि आने वाले कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहर में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment