ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, मटेहु गांव में पसरा सन्नाटा

by admin@bebak24.com on | 2025-12-18 22:50:16

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3029


भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, मटेहु गांव में पसरा सन्नाटा


कमाऊ सदस्यों की मौत से दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, जीविकोपार्जन का संकट गहराया

मरदह (गाजीपुर): वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर बीती रात कोहरे के कहर ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। मऊ जिले के बढूँआ गोदाम के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मरदह थाना क्षेत्र के मटेहु गांव निवासी गुलशन यादव और जितेंद्र राजभर के रूप में हुई है। दोनों मऊ में मजदूरी कर देर रात अपने घर लौट रहे थे।

खड़ी डम्फर से टकराई बाइक

​ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब घने कोहरे के बीच मऊ की ओर से आ रहे दोनों युवक सड़क किनारे खड़ी एक डम्फर गाड़ी को देख नहीं पाए और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल मऊ ले जाया गया, लेकिन जख्मों के ताव न सहते हुए रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। सरायलखंसी थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवारों की स्थिति: बिलख रहे परिजन

​इस हादसे ने न केवल दो जानें लीं, बल्कि दो हंसते-खेलते परिवारों को बेसहारा कर दिया है।

  • गुलशन यादव: गुलशन की शादी महज दो साल पहले हुई थी। विडंबना यह है कि अभी 20 दिन पहले ही उनकी पत्नी सुधा ने एक बच्ची को जन्म दिया था। पिता सीताराम यादव और मां जय मूर्ति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
  • जितेन्द्र राजभर: जितेंद्र अपने पीछे दो मासूम बेटों—सुजीत (7 वर्ष) और सुमित (5 वर्ष)—को छोड़ गए हैं। पत्नी पार्वती और माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

गांव में शोक की लहर

​मटेहु गांव में जैसे ही दोनों के मौत की खबर पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। दोनों ही अपने-अपने परिवारों के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे, जिससे अब इन परिवारों के सामने आजीविका (जीविकोपार्जन) का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने के लिए ग्रामीणों और सगे-संबंधियों का तांता लगा हुआ है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment