ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

बॉर्डर पार पीछा कर पुलिस ने दबोचा तस्करों का ट्रक, आधी रात फिल्मी अंदाज में हुई कार्रवाई

by admin@bebak24.com on | 2025-12-18 20:53:54

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3016


बॉर्डर पार पीछा कर पुलिस ने दबोचा तस्करों का ट्रक, आधी रात फिल्मी अंदाज में हुई कार्रवाई

बॉर्डर पार पीछा कर पुलिस ने दबोचा तस्करों का ट्रक, आधी रात फिल्मी अंदाज में हुई कार्रवाई

बीजपुर/सोनभद्र। छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश के रास्ते पशु तस्करी की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। छत्तीसगढ़ के बसंतपुर थाने की पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र तक तस्करों का पीछा किया और पशुओं से भरी एक मिनी ट्रक को बरामद कर लिया।

ऐसे चला घटनाक्रम:

बसंतपुर टीआई जितेंद्र सोनी को सूचना मिली थी कि एक डीसीएम में क्रूरतापूर्वक भैंसों को भरकर यूपी की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने महुअरिया के रास्ते तस्करों का पीछा शुरू किया। खुद को घिरा देख तस्करों ने वाहन की गति बढ़ा दी, लेकिन पिपरहर मोड़ पर पुलिस ने उन्हें घेर लिया। गिरफ्तारी के डर से चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला।

क्षेत्राधिकार को लेकर फंसा पेंच:

घटनास्थल पर जब बीजपुर पुलिस पहुँची, तो दोनों राज्यों की पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर स्थिति भ्रमपूर्ण हो गई। हालांकि, मामला छत्तीसगढ़ से शुरू हुआ था, इसलिए उच्चाधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद वाहन को बसंतपुर पुलिस को सौंप दिया गया।

ग्रामीणों में आक्रोश:

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के भीतर पशुओं को बेहद खराब स्थिति में ठूस-ठूस कर भरा गया था। बखरिहवां के स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस रूट पर गश्त बढ़ाई जाए, क्योंकि पूर्व में भी यहाँ संदिग्ध वाहनों की आवाजाही देखी गई है। फिलहाल पुलिस वाहन नंबर के आधार पर मालिक और फरार चालक की कुंडली खंगाल रही है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment