ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
राजनीति राजनीति

पेंशनर्स दिवस पर संवाद: प्रभारी मंत्री ने सुनीं समस्याएँ, समयबद्ध निस्तारण का दिया भरोसा

by admin@bebak24.com on | 2025-12-18 09:23:15

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3032


पेंशनर्स दिवस पर संवाद: प्रभारी मंत्री ने सुनीं समस्याएँ, समयबद्ध निस्तारण का दिया भरोसा


वाराणसी | मुख्य संवाददाता पेंशनर्स दिवस के अवसर पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित एवं समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।

कोषागार परिसर में जुटे पेंशनर

​जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर कोषागार कार्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) अमित कुमार भारतीय ने की। कार्यक्रम में मुख्य कोषाधिकारी गोविंद सिंह सहित वित्त एवं लेखा सेवा के अधिकारी और बड़ी संख्या में विभिन्न पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इन प्रमुख मांगों पर रहा जोर

​संवाद के दौरान पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। पेंशनरों ने मुख्य रूप से निम्नलिखित मांगें उठाईं:

  • चिकित्सा प्रतिपूर्ति: मेडिकल क्लेम के लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी लाना।
  • नोशनल वेतनवृद्धि: नोशनल इंक्रीमेंट के आधार पर पेंशन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को सुगम बनाना।
  • लंबित प्रकरण: विभिन्न विभागों में रुके हुए पेंशन संबंधी मामलों का शीघ्र समाधान।

प्राथमिकता पर होगा समाधान

​पेंशनरों की शिकायतों को संकलित करते हुए अपर जिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने कहा कि प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। मुख्य कोषाधिकारी गोविंद सिंह ने भरोसा दिलाया कि प्राप्त सभी प्रत्यावेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा।

संवाद में ये रहे शामिल: कार्यक्रम में राजेश्वर पाण्डेय, हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, जयराज बहादुर सिंह, एस.डी. मिश्रा, श्रीकान्त पाण्डेय, अशोक सिंह, आनन्द नारायण सिंह, श्रवण कुमार सिंह, अवध नारायण पाण्डेय सहित कई अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे और सुझाव साझा किए।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment