ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

मतदाता सूची पुनरीक्षण में कोताही बर्दाश्त नहीं, 100% सत्यापन का लक्ष्य: मनीष गर्ग

by admin@bebak24.com on | 2025-12-18 08:31:45

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3028


मतदाता सूची पुनरीक्षण में कोताही बर्दाश्त नहीं, 100% सत्यापन का लक्ष्य: मनीष गर्ग


वाराणसी | मुख्य संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने वाराणसी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR–2026) की गहन समीक्षा की। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची की शुद्धता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए और अपात्र का नाम शामिल न हो।

कार्यों की विधानसभावार स्कैनिंग

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जनपद की प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि विधानसभावार मतदाता मैपिंग, गणना प्रपत्रों का संग्रहण और ASD (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत) श्रेणी के मतदाताओं का सत्यापन युद्धस्तर पर जारी है।

समीक्षा के मुख्य बिंदु:

 * नवाचार की सराहना: मनीष गर्ग ने वाराणसी के 'बुक ए कॉल विद बीएलओ स्टेटस' पहल की तारीफ की।

 * गुणवत्ता पर जोर: फार्मों के डिजिटाइजेशन और फोटो की स्पष्टता सुनिश्चित करने के निर्देश।

 * शून्य त्रुटि: अनमैप्ड प्रकरणों का पुनः भौतिक सत्यापन अनिवार्य।

धरातल पर उतरा आयोग: जे.पी. मेहता कॉलेज का निरीक्षण

बैठक से पूर्व वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने जे.पी. मेहता इंटर कॉलेज में चल रहे पुनरीक्षण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ से प्रपत्रों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि घर-घर गणना के दौरान पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए।

> "निर्वाचन प्रकिया की बुनियाद शुद्ध मतदाता सूची है। बीएलओ को समय पर प्रशिक्षण दें और फॉर्म-6 का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि युवा मतदाता बढ़-चढ़कर पंजीकरण कराएं।" > — मनीष गर्ग, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त

ये अधिकारी रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, आयोग के सचिव अजय कुमार वर्मा, यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल सहित सभी विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) उपस्थित रहे।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment