ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

वयोवृद्ध पेंशनर्स को जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए आने की आवश्यकता नही हैः मंगलेश सिंह

by admin@bebak24.com on | 2025-12-17 20:36:46

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3033


वयोवृद्ध पेंशनर्स को जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए आने की आवश्यकता नही हैः मंगलेश सिंह


... पेंशनर्स दिवस पर पेंशनर्स की सुनी गई समस्या

... एडीएम ने वयोवृद्ध पुरूष एवं महिला पेंशनर को किया सम्मानित

गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार में पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए अपर जिलाधिकारी वि०/रा० दिनेश कुमार की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर वयोवृद्ध 20 पुरूष एवं 05 महिला पेंशनर को अपर जिलाधिकारी वि0रा0 एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी मंगलेश सिंह पालीवाल ने अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पेंशनर्स ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को रखा। इनमें अधिकांश की समस्या अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित थी। इस मौके पर दिनेश कुमार ने कहा कि सभी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी मंगलेश सिंह पालीवाल ने बताया कि वयोवृद्ध पेंशनर्स को जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए कोषागार आने की आवश्यकता नही है। बल्कि शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए विकल्पों के माध्यम से डिजीटल रूप से जीवित प्रमाण-पत्र प्रेषित किया जा सकता है। यदि पेंशनर को 80 वर्ष उम्र पूर्ण करने पर अतिरिक्त लाभ मिल चुका है तब उसके बाद के लाभ के लिए बार-बार कोषागार आने की जरूरत नही है। अपने आप साफ्टवेयर के माध्यम से अपडेट हो जाएगा। इस दौरान पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने मेडिकल बिल और पेशनर भवन प्रकरण को रखा। कर्मचारी नेता अम्बिका दूबे एवं अन्य पेंशनरर्स ने भी विचार व्यक्त किये।  इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा/माध्यमिक एवं जिला पंचायत वित्तीय परामर्श दाता एवं कुछ विभागों के आहरण/वितरण अधिकारी के साथ- समस्त पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी एवं पेंशनर्स उपस्थित रहें।कार्यक्रम में कोषागार कर्मचारी  राहुलफहिम अहमदविनोदसंजीव कुमारदुर्गेश बहादुर विवेकराजीव तिवारीजितेश सिंहसंजय कुमारआफताब आदि का योगदान रहा। संचालन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment