ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

अष्टधातु की मूर्ति के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

by admin@bebak24.com on | 2025-12-17 19:56:49

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3018


अष्टधातु की मूर्ति के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार


... बोरे में रखा था लकड़ी का गुटका, पीडित से जबरदस्ती लिया चार हजार रुपये

बहरियाबाद गाजीपुर। बहरियाबाद शराब ठेका के पास बस्ती जिले के रूदौली थाना के दसिया गांव निवासी अरविंद उर्फ विक्रम सिंह से कापर-अष्टधातु की मूर्ति के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई मे जुट गई है । थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि कुछ लोगों के द्वारा मेरी पहचान सादात के टाड़ा बैरख निवासी राम अवतार यादव से हो गई। उन्होंने बताया कि मेरे पास कापर/अष्टधातु की करोड़ो की कछुआ की मूर्ति है। यदि आप चाहो तो ले लो या कहीं बिक्री करा दो। उसके विश्वास में आकर सोमवार को बहरियाबाद बाजार स्थित शराब ठेके के पास मिले। मुझे ले जाकर सुनसान में ट्यूबवेल के पीछे छलहटी में एक लाल रंग की प्लास्टिक की बाल्टी में जो टेप से सील थी। उसे खोला गया तो उसके अंदर एक लकड़ी का छोटा बाक्स रखा था। कहा कि यदि बाक्स खोलेगे और माल पसंद नही आया तो तुम्हें चार लाख रुपए देना पड़ेगा। इस पर मैने कहा ठीक है खोलकर दिखाओ। जब बाक्स राम अवतार ने खोला तो उसमें केवल लकड़ी का टुकड़ा निकला। मैने कहा यह तो लकड़ी है। इस पर राम अवतार यादव ने कहा चार लाख रुपए मंगवा कर दो नही तो जान से मार  देंगे और मुझे तमंचा दिखाकर बैठा लिए। मेरे पास कुल चौबीस सौ रुपए थे। जिसे मैने डर की वजह से राम अवतार को दे दिया। शेष रूपए की व्यवस्था करने के नाम पर समय मांग कर भाग आया। पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment