ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर चढ़ा था पुलिस के हत्थे

by admin@bebak24.com on | 2025-12-17 19:51:20

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3027


चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर चढ़ा था पुलिस के हत्थे


... बाइक चोरी की घटना से पुलिस है परेशान

दिलदारनगर गाजीपुर । पुलिस ने बुधवार को रक्सहां गांव के बाहर कांशीराम आवास खंडहर से चोरी की नौ बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।इसका खुलासा करते हुए  सीओ जमानियां अनिल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेंकिग के दौरान खेसारी उर्फ शहबाज अहमद निवासी ग्राम पियजुआ थाना नगसर हाल्ट के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई। पुलिस के पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके दो साथी  दीपक कुमार निवासी पियजुआ व उत्तम यादव निवासी नगसर नेवाजू राय रक्साहां गांव के बाहर कांशी राम आवास के खंडहर में मौजूद है। उनके पास और भी चोरी की बाइक रखी हुई है। पुलिस उसे लेकर कांशी राम आवास पहुँची। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर दीपक कुमार व उत्तम यादव को धर दबोचा। आवास की तलाशी लेने पर दो कमरो से आठ चोरी की बाइक बरामद हुई । सीओ ने बताया कि पकड़े गये शातिर चोर सभी बाइकों को बिहार ले जाकर बेचने का काम करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में ताजपुर कुर्रा चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह चंदेल,उप निरीक्षक राजितराम यादव,मुख्य आरक्षी सुजीत सिंहरवि राय शामिल रहे।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment