ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
शहर और राज्य राज्य

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, क्षेत्र में सनसनी

by admin@bebak24.com on | 2025-12-17 18:47:10

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3039


संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, क्षेत्र में सनसनी

​करमा, सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के करकी गांव में बीते बुधवार की शाम एक नवविवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका की पहचान अर्चना (21 वर्ष), पत्नी सूरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

​घटना का विवरण

​मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम लगभग 4:00 बजे अर्चना ने घर के अंदर लगे छत के पंखे से लटक कर जान दे दी। घटना के समय घर में किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बताई जा रही है, हालांकि आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर करमा थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और विधिक कार्यवाही शुरू की।

​चंद महीने पहले ही हुई थी शादी

​परिजनों के मुताबिक, अर्चना और सूरज का विवाह अभी कुछ महीने पहले ही हुआ था। मृतिका का मायका जनपद के ही चक्रघट्टा थाना अंतर्गत जैमोहिनी गांव में है। इतनी कम अवधि में हुए इस आत्मघाती कदम से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

​क्या कहती है पुलिस?

​मामले की जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि:

​"शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।"

​पुलिस फिलहाल इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला घरेलू कलह या किसी अन्य दबाव से तो नहीं जुड़ा है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment