ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

बिल्ली पहाड़ी पर 'बारूद' के ढेर पर जिंदगी, हैवी ब्लास्टिंग से थर्रा रहा माँ शारदा नगर

by admin@bebak24.com on | 2025-12-17 17:53:55

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3693


बिल्ली पहाड़ी पर 'बारूद' के ढेर पर जिंदगी, हैवी ब्लास्टिंग से थर्रा रहा माँ शारदा नगर


मकानों में आई गहरी दरारें, नियम ताक पर रखकर हो रहा खनन; प्रशासन से मदद की गुहार

अजय सिंह | ओबरा (सोनभद्र)

बिल्ली पहाड़ी स्थित बजरंग स्टोन खदान और आसपास की अन्य खदानों में हो रही अनियंत्रित हैवी ब्लास्टिंग ने माँ शारदा नगर के रहवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। खदान क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित इस मोहल्ले के लोग हर दिन दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब ब्लास्टिंग होती है, तो ऐसा महसूस होता है जैसे क्षेत्र में तीव्र तीव्रता का भूकंप आ गया हो।

नियमों की उड़ रही धज्जियां

​मोहल्ला निवासी अधिवक्ता अवधेश कुमार राय ने इस खनन को पूरी तरह नियम विरुद्ध और अवैध बताया है। उन्होंने कहा, "आवासीय क्षेत्र के इतने समीप खदानों का पट्टा (लीज) होना ही अपने आप में बड़ा सवाल है। हमने अपने जीवन भर की कमाई लगाकर मकान इसलिए बनाए थे ताकि शांति से बुढ़ापा कटे और बच्चों का भविष्य संवरे, लेकिन खदान मालिकों की मनमानी ने हमारे सपनों और आशियानों, दोनों को चकनाचूर कर दिया है।"

खंडहर बन रहे आशियाने

​ग्राउंड जीरो पर 'बेबाक24' की पड़ताल में चौंकाने वाले साक्ष्य सामने आए हैं। रिपोर्टर द्वारा लिए गए चित्रों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि ब्लास्टिंग के झटकों के कारण मकान अंदर और बाहर, दोनों तरफ से बुरी तरह दरक चुके हैं।

  • आर्थिक बोझ: निवासियों का कहना है कि वे बार-बार मकान की मरम्मत कराने में असमर्थ हैं।
  • जान-माल का खतरा: सोनभद्र की ये खदानें 'नरभक्षी' साबित हो रही हैं, जहाँ अक्सर बड़े हादसे होते रहते हैं, बावजूद इसके सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
  • ​"ब्लास्टिंग के समय पूरा मोहल्ला थर्रा उठता है। हमारी दीवारों की दरारें चीख-चीख कर प्रशासन की लापरवाही बयां कर रही हैं।" — स्थानीय निवासी


    प्रशासन से न्याय की अपील

    ​मोहल्ले के निवासी अखिलेश, आर.पी. तिवारी, माधेश्वर पाठक और धर्मेंद्र सहित दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। पीड़ितों का कहना है कि यदि जल्द ही हैवी ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लगाई गई और मानकों की जांच नहीं हुई, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment