ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

नियम ताक पर: सोनभद्र के बजरंग स्टोन में 'अनियंत्रित' हैवी ब्लास्टिंग, ओबरा नगर तक कंपन

by admin@bebak24.com on | 2025-12-16 23:57:06

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3502


नियम ताक पर: सोनभद्र के बजरंग स्टोन में 'अनियंत्रित' हैवी ब्लास्टिंग, ओबरा नगर तक कंपन


सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सुरक्षा मानकों की खुल्लमखुल्ला अनदेखी है। मंगलवार को बजरंग स्टोन की खदान में दोपहर करीब 1:30 बजे हुई अत्यधिक क्षमता वाली ब्लास्टिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक माह पूर्व इसी क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे (जिसमें सात मजदूरों की मौत हुई थी) के बाद प्रशासन ने सुरक्षा नियमों के सख्त पालन का निर्देश दिया था।

3 किमी तक दहशत: अत्यधिक खनन की होड़ में की गई इस ब्लास्टिंग का प्रभाव इतना जबरदस्त था कि यह करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित ओबरा नगर के आर्य समाज चौराहे तक महसूस किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घरों और दुकानों के दरवाजे-खिड़कियां हिलने लगीं और लोग दहशत में बाहर निकल आए।

खनिज विभाग की चुप्पी: ज्ञात हो कि डीजीएमएस वाराणसी ने पिछले हादसे के बाद लगभग 37 पत्थर खदानों पर अस्थायी रोक लगा दी थी। पत्थर की कमी के कारण सीमित संख्या में संचालित हो रहीं खदानों में अब दिन-रात मानकों के विपरीत अत्यधिक खनन और लगातार हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, यहां दर्जनों पोकलेन मशीनें संचालित हो रही हैं, जो बड़े हादसे की आशंका को बल देती हैं। खनन विभाग द्वारा ब्लास्टिंग के दौरान कंपन की एक सीमा तय की गई है ताकि आसपास की संरचनाओं को नुकसान न पहुंचे, लेकिन यहां नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा। इस गंभीर स्थिति पर प्रतिक्रिया लेने के लिए जब जिले के खनन अधिकारी को फोन किया गया, तो उन्होंने संपर्क से बचना उचित समझा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment