ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
अपराध अपराध

जफराबाद हत्याकांड: गुमशुदगी की शिकायत बनी डबल मर्डर केस

by admin@bebak24.com on | 2025-12-16 19:37:02

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3030


जफराबाद हत्याकांड: गुमशुदगी की शिकायत बनी डबल मर्डर केस


पैसों के विवाद में माता-पिता की हत्या; शव गोमती नदी में फेंके गए

जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है, जहां माता-पिता की गुमशुदगी की जांच करते हुए पुलिस ने उनके ही बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि उसने पारिवारिक और आर्थिक विवाद के चलते 8 दिसंबर को अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी।

ऐसे हुआ घटना का खुलासा

यह मामला तब शुरू हुआ जब 13 दिसंबर 2025 को वंदना देवी ने अपने पिता शामबहादुर और माता बबीता देवी की 8 दिसंबर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद उनके भाई अम्बेश कुमार भी 12 दिसंबर से लापता हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल तीन विशेष टीमें गठित की गईं। 15 दिसंबर को पुलिस ने लापता अम्बेश कुमार को बरामद किया और उससे सघन पूछताछ की।

अभियुक्त का कबूलनामा

पूछताछ में अम्बेश कुमार ने कबूल किया कि 8 दिसंबर 2025 को रात करीब 8 बजे उसका अपने माता-पिता के साथ पारिवारिक कलह और पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। आवेश में आकर उसने अपने माता-पिता के सिर पर प्रहार किया, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अपराध को छिपाने के लिए उसने दोनों शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया।

विधिक कार्रवाई प्रचलित

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव ने इस सनसनीखेज खुलासे की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियुक्त अम्बेश कुमार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अम्बेश की निशानदेही पर गोमती नदी में शवों की तलाश कर रही है। एएसपी ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment