ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

अपराध पर लगाम: 20 हजारी इनामी गौ-तस्कर समेत दो गिरफ्तार, पुलिस टीम को इनाम

by admin@bebak24.com on | 2025-12-16 16:15:07

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3026


अपराध पर लगाम: 20 हजारी इनामी गौ-तस्कर समेत दो गिरफ्तार, पुलिस टीम को इनाम


मिर्ज़ापुर । ​मिर्ज़ापुर पुलिस ने जनपद में अपराधों और इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। गौ-तस्करी के मामले में वांछित चल रहे ₹20,000 के इनामी बदमाश मुनेश्वर विश्वकर्मा उर्फ फुका विश्वकर्मा सहित उसके एक साथी को थाना अहरौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सोमेश वर्मा के कड़े निर्देशों पर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) और क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण में थाना अहरौरा पुलिस टीम लगातार गौ-तस्करों पर नज़र बनाए हुए थी।

जंगल के रास्ते तस्करी करने वाले दबोचे

​पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई आज 16 दिसंबर 2025 को सुबह 11:44 बजे की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित गौ-तस्कर मुनेश्वर विश्वकर्मा उर्फ फुका विश्वकर्मा अपने साथी सच्चिदानंद बिंद उर्फ बीसम के साथ जंगल के रास्ते गौ-तस्करी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में मौजूद हैं।

​अहरौरा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, बहगी नदी मोड़ के पास घेराबंदी की और दोनों अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मुनेश्वर विश्वकर्मा (उम्र-करीब 55 वर्ष) ग्राम मुसराय, जनपद चंदौली का निवासी है, जबकि उसका साथी सच्चिदानंद बिंद (उम्र-करीब 39 वर्ष) सरिया, थाना अहरौरा का रहने वाला है।

संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमा

​गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना अहरौरा में गौ-तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों से संबंधित मुकदमा (मु०अ०सं०-287/2025) पहले से ही पंजीकृत है। इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 109 (उकसाना), 419 (प्रतिरूपण), 420 (धोखाधड़ी), साथ ही 3/25 आयुध अधिनियम, 3/5/8 गोवध अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम जैसी संगीन धाराएं लगाई गई हैं।

​पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत न्यायालय/जेल भेज दिया गया है।

जांबाज टीम को ₹20,000 का पुरस्कार

​SSP मिर्ज़ापुर ने अपराध पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए इनामी गौ-तस्करों को गिरफ्तार करने वाली जांबाज पुलिस टीम को ₹20,000 (बीस हज़ार रुपये) के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

​इस टीम में उप-निरीक्षक सुनील कुमार, कृष्णा कुमार सिंह, रामदरश यादव, श्यामलाल यादव, मुख्य आरक्षी शशिलप्रताप सिंह, आशीष कुमार राय, नरेन्द्र सिंह, रामदुलार यादव, अमलेश यादव और चन्दन कुमार शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह पुरस्कार टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है और अन्य जवानों को भी प्रेरित करेगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment