ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

सारनाथ पुलिस की बड़ी सफलता: 25 मुकदमों वाला कुख्यात अपराधी अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

by admin@bebak24.com on | 2025-12-16 16:10:45

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3024


सारनाथ पुलिस की बड़ी सफलता: 25 मुकदमों वाला कुख्यात अपराधी  अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार




वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र में नव नियुक्त थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने प्रदेश के सबसे कुख्यात और बेहद शातिर अपराधी अजय उर्फ विजय को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इस दुर्दांत अपराधी पर हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट सहित 25 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

अपराध का लंबा और खतरनाक इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड में अजय उर्फ विजय का आपराधिक इतिहास काफी पुराना और खतरनाक है।

 * 2022 का गोलीकांड: 2 मई 2022 को लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर और टीटीई विजयशंकर सिंह को शराब पीने के दौरान हुए विवाद में गोली मारी गई थी। इस मामले में अजय सिंह सहित छह से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

 * डॉक्टर की हत्या: इससे पहले, 13 सितंबर 2007 को वाराणसी के पांडेयपुर क्षेत्र में सरकारी चिकित्सक डॉ. डी.पी. सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें अजय सिंह मुख्य आरोपी था।

 * सराफा लूट: वर्ष 2012 में गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र में सराफा कारोबारी भाइयों को गोली मारकर लाखों रुपये की लूट की वारदात को भी इसी अपराधी ने अंजाम दिया था।

 * पूर्व में गिरफ्तारी: अप्रैल 2013 में कैंट पुलिस ने अजय को 9 एमएम पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था, हालांकि वह कुछ माह बाद जमानत पर रिहा हो गया था।

इनामी अपराधी ने किया था सरेंडर, फिर सक्रिय

अजय उर्फ विजय गैंगस्टर एक्ट के तहत भी वांछित रहा है। सितंबर 2022 में, वह एक लाख रुपये का इनामी अपराधी घोषित था, जिसके बाद उसने चंदौली की अदालत में गैंगस्टर एक्ट के एक पुराने मामले में सरेंडर किया था। उसे वाराणसी जिला कारागार भेजा गया था, लेकिन जेल से रिहा होते ही वह फिर से सक्रिय हो गया और अब एक बार फिर सारनाथ पुलिस के हत्थे चढ़ा है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment