ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
एजुकेशन एजुकेशन

बीएचयू का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को: 13,450 विद्यार्थियों को मिलेंगी डिग्रियाँ; डॉ. वी. के. सारस्वत होंगे मुख्य अतिथि

by admin@bebak24.com on | 2025-12-11 00:03:06

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3115


बीएचयू का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को: 13,450 विद्यार्थियों को मिलेंगी डिग्रियाँ; डॉ. वी. के. सारस्वत होंगे मुख्य अतिथि


​कुलपति ने छात्रों को एल्युमनाई पोर्टल से जुड़ने का दिया संदेश; 554 पदक किए जाएंगे प्रदान

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर, 2025 को आयोजित होने जा रहा है। विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में कुल 13,450 छात्र-छात्राओं को उनकी विभिन्न डिग्रियाँ प्रदान की जाएंगी। इनमें स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी, एम.फिल और डॉक्टर ऑफ साइंस जैसी महत्त्वपूर्ण उपाधियाँ शामिल हैं।

देश के शीर्ष रक्षा वैज्ञानिक करेंगे मार्गदर्शन

​इस वर्ष के दीक्षांत समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में देश के शीर्ष रक्षा वैज्ञानिक और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. सारस्वत को आमंत्रित किया गया है। डॉ. सारस्वत, जो जेएनयू के कुलाधिपति भी हैं, भारतीय रक्षा अनुसंधान के सबसे प्रतिष्ठित नामों में से एक हैं। उन्होंने पृथ्वी, धनुष, प्रहार, और अग्नि-5 जैसी मिसाइलों के विकास में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

​डीआरडीओ के पूर्व सचिव रह चुके डॉ. सारस्वत को उनके असाधारण योगदान के लिए पद्मश्री (1998) और पद्मभूषण (2013) जैसे सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है। छात्रों के लिए यह अवसर उनके अनुभवों से प्रेरणा लेने का एक सुनहरा मौका होगा।

मेधावियों को मिलेंगे 554 पदक

​कुलपति अजित कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि समारोह के मुख्य मंच से 29 विशेष पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 2 चांसलर पदक, 2 स्वर्गीय महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक, और कई बीएचयू पदक शामिल हैं। इस वर्ष कुल 554 पदक छात्र-छात्राओं को प्रदान किए जाएंगे।

​कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल डिग्री का समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने पास आउट होने वाले छात्रों से बीएचयू के आधिकारिक Alumni Portal से जुड़कर विश्वविद्यालय समुदाय से अपना संबंध बनाए रखने का आह्वान भी किया।

डिग्रियों का विस्तृत विवरण

​इस वर्ष प्रदान की जाने वाली 13,450 डिग्रियों में:

  • स्नातक: 7,364
  • स्नातकोत्तर: 5,459
  • पीएचडी: 712
  • एम.फिल: 4
  • डॉक्टर ऑफ साइंस: चिकित्सा संकाय

तैयारियां पूरी: पारंपरिक वेशभूषा में दिखेंगे छात्र

​परीक्षा नियंता सुषमा घिल्डियाल ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी संकायों के बीच समन्वय स्थापित कर लिया गया है। इस बार भी छात्र-छात्राएं पारंपरिक दीक्षांत पोशाक साफा और उत्तरिया में अपनी डिग्रियाँ ग्रहण करेंगे। भीड़ से बचने के लिए वेशभूषा का वितरण व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है।

​मुख्य समारोह के बाद, विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न संकायों और संस्थानों में 12 से 14 दिसंबर तक अलग-अलग उपाधि वितरण समारोह आयोजित किए जाएंगे।

​पूरे समारोह का सीधा प्रसारण (Live Broadcast) BHU की वेबसाइट और आधिकारिक YouTube चैनल @bhusocialmedia पर उपलब्ध रहेगा।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment