ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

सड़क हादसे में यूपी पुलिस के जांबाज उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता का निधन

by admin@bebak24.com on | 2025-12-09 22:02:53

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3041


सड़क हादसे में यूपी पुलिस के जांबाज उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता का निधन


​ड्यूटी से लौट रहे थे आवास, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; गाजीपुर के नवली गांव में शोक की लहर

बहराइच/गाजीपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस के 2023 बैच के युवा उपनिरीक्षक (एसआई) राहुल कुमार गुप्ता (28) की मंगलवार सुबह बहराइच में एक भीषण सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। राहुल ड्यूटी पूरी कर अपने आवास लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

​रेवतीपुर, गाजीपुर के नवली गांव निवासी राहुल गुप्ता बहराइच के मोतीनगर थाना क्षेत्र की जालिमनगर चौकी में तैनात थे।

​मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद साथी पुलिसकर्मी राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन, दुर्भाग्यवश, अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार में मचा कोहराम, शादी के एक साल भी पूरे नहीं हुए

​जांबाज उपनिरीक्षक राहुल की मौत की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव नवली और बहराइच में परिजनों के बीच कोहराम मच गया। राहुल की शादी अप्रैल 2024 में ही तरावं निवासी श्वेता से हुई थी। पत्नी श्वेता सहित माता राधिका और पिता मनोज गुप्ता (जो किराना की दुकान चलाते हैं) का रो-रोकर बुरा हाल है।

​दुखद बात यह है कि परिवार ने फरवरी 2026 में राहुल की छोटी बहन ज्योति की शादी तय कर रखी थी, लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार को गहरा सदमा दिया है। परिजन तुरंत बहराइच के लिए रवाना हो गए हैं।

अधिकारी बनने की थी ललक

​बताया गया है कि उपनिरीक्षक बनने से पहले राहुल गुप्ता मध्य प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। लेकिन, अधिकारी बनने की अपनी ललक और जुनून के चलते उन्होंने दोनों नौकरियों से इस्तीफा दे दिया था और उपनिरीक्षक के रूप में यूपी पुलिस में सेवाएं दे रहे थे।

​पुलिस सूत्रों के अनुसार, उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता का पोस्टमार्टम मंगलवार देर शाम तक होने की उम्मीद है। इसके बाद उन्हें पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी जाएगी। उनका पार्थिव शरीर देर रात तक सड़क मार्ग से नवली गांव पहुंचने की संभावना है।



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment