ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
राजनीति राजनीति

PM-किसान ऐप के नाम पर 110 करोड़ का साइबर डाका! अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का आजमगढ़ पुलिस ने किया पर्दाफाश

by admin@bebak24.com on | 2025-12-08 21:19:35

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3261


PM-किसान ऐप के नाम पर 110 करोड़ का साइबर डाका! अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का आजमगढ़ पुलिस ने किया पर्दाफाश



लखनऊ से पकड़े गए मास्टरमाइंड, देश भर के खाते खाली करने वाले 15 'डिजिटल लुटेरे' गिरफ्तार


आजमगढ़। देश के गरीब किसानों और आम जनता को लूटने वाले एक संगठित अंतर्राष्ट्रीय साइबर जालसाज गिरोह का आजमगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 15 सदस्यों को दबोच लिया है, जिन्होंने अब तक 110 करोड़ रुपये से अधिक का साइबर फ्रॉड किया था।

यह गिरोह लोगों को नकली "PM-KISAN .APK" ऐप, फर्जी ई-चालान लिंक और आकर्षक इन्वेस्टमेंट स्कीम के नाम पर करोड़ों रुपये देश भर के बैंक खातों से उड़ा रहा था।

ऐसे चलता था 'लूट का डिजिटल धंधा' (मोडस ऑपरेंडी)

साइबर गैंग का तरीका इतना शातिर था कि आम आदमी को इसकी भनक तक नहीं लगती थी:

 * खाता खरीददारी: गिरोह इंस्टाग्राम आईडी "Accountwala 9334" के माध्यम से लोगों को बैंक खाते, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड उपलब्ध कराने पर बड़े कमीशन का लालच देता था।

 * टारगेट पर किसान: गिरोह की तकनीकी टीम फर्जी PM किसान या ई-चालान जैसे ऐप की .APK फाइलें तैयार करती थी।

 * मोबाइल हैकिंग: इन नकली फाइलों को भेजकर पीड़ितों के मोबाइल को हैक किया जाता था।

 * पल भर में ट्रांसफर: हैकिंग के बाद, बैंक खातों से मिनटों में पैसा निकालकर फर्जी खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था।

 * ब्लैक मनी का नेटवर्क: जांच में सामने आया कि गिरोह से 121 बैंक खाते और 186 साइबर शिकायतें (NCRP) जुड़ी हुई थीं, जो इस फ्रॉड के विशाल नेटवर्क को दर्शाती हैं।

 * पैसे निकालने का तरीका: पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया कि वे पहचान से बचने के लिए एटीएम से पैसे निकालने के लिए दूसरे राज्यों में जाते थे।

लखनऊ में हुई बड़ी दबिश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

जांच के शुरुआती चरण में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, तकनीकी इनपुट से पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड लखनऊ में मौजूद है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, आजमगढ़ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हुसैदिया चौराहे के पास दबिश दी और गिरोह के सरगना इमरान उर्फ समद और अर्जुन सिंह को पकड़ा। इनकी निशानदेही पर GMC और Precious BNB होटल से 13 अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा गया।

गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार सहित कई राज्यों के सदस्य शामिल हैं।

भारी मात्रा में सामान बरामद

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से करोड़ों की ठगी में इस्तेमाल हुए उपकरण बरामद किए:

 * 23 मोबाइल फोन

 * 14 एटीएम कार्ड

 * 15 सिम कार्ड

 * फर्जी .APK फाइलें और बैंक डाटा

 * i20 और ग्रैंड विटारा कार (कागजात न मिलने पर जब्त)

आजमगढ़ साइबर क्राइम पुलिस की सतर्कता, तकनीकी विश्लेषण और अंतरराज्यीय ऑपरेशन ने इस बड़े डिजिटल फ्रॉड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है।




Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment