ब्रेकिंग न्यूज़
सोमनाथ में श्रद्धा और शक्ति का सैलाब: पीएम मोदी ने डमरू बजाकर और त्रिशूल थामकर किया 'शौर्य यात्रा' का शंखनाद
ताजा खबर ताजा खबर

ट्रेन के आगे कूद कर युवती ने की आत्महत्या , ट्रेन में फंसकर दूर तक घसीटता रहा शव

by admin@bebak24.com on | 2025-12-02 21:04:08

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Visits: 3163


ट्रेन के आगे कूद कर युवती ने की आत्महत्या , ट्रेन में फंसकर दूर तक घसीटता रहा शव


... घटना की जानकारी होने पर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची

जमानियां गाजीपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के स्टार्टर  सिग्नल के पास मंगलवार की दोपहर एक युवतीने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफार्म पर एक युवती खड़ी थी।इसी दौरान दोपहर करीब 2:16 बजे तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन नं 19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस के आगे युवती ने छलांग लगा दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि ट्रेन के आगे कूदने के बाद युवती का शव ट्रेन इंजन के कैटल गार्ड में फंसकर करीब चार किलोमीटर तक फंसा रहा। यह देख चंदौली के पिपरदाहा गांव के पास गेट संख्या 90/सी के गेटमैन ने स्थानीय रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी। इस दौरान पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस बहोरा चंडील स्टेशन से पहले अप रेल लाइन के किलोमीटर संख्या 714/27 -29 के पास करीब आधा घंटा तक खड़ी रही। जहां इंजन में फंसे युवती का शव निकालने के बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना हुआ। हालांकि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।पुलिस जांच के बाद ही घटना के संबंध में पता चलेगा। । स्टेशन की सूचना पर दिलदारनगर जीआरपी  प्रभारी जायदान सिंह व आरपीएफ के उपनिरीक्षक नवीन सिंह भी पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली।जीआरपी प्रभारी जयदान सिंह ने बताया कि धीना थाना की पुलिस कार्रवाई में जुटी।परिजन भी मौके पर पहुंचे थे।जांच के बाद ही मामला के पता चलेगा



Search
Recent News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment